विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

BADMINTON: लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, प्रणॉय और श्रीकांत की छुट्टी

Indonesia Open 2024: इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गये थे

BADMINTON: लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, प्रणॉय और श्रीकांत की छुट्टी
Indonesia Open 2024:
जकार्ता:

लक्ष्य सेन (Laksha Sen) और किरण जॉर्ज ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी, लेकिन स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गये. पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने चीन के वेंग होंग यांग से मलेशिया ओपन के पहले दौर में मिली हार का बदला चुकता किया. उन्होंने चीन के खिलाड़ी पर 24-22 21-15 से जीत हासिल की. साल 2022 ओडिशा ओपन और 2023 डेनमार्क मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीतने वाले 23 साल के जॉर्ज ने पहले दौर में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21 21-16 21-19 से हरा दिया.

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल बने टी20 के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, लिए गए चौंकाने वाले फैसले

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के जॉर्ज ने मंगलवार को दो जीत दर्ज करने के बाद मुख्य ड्रा में प्रवेश किया. अब जॉर्ज की भिड़ंत चीन के लु गुआंग जू से होगी. सेन का सामना अगले दौर में डेनमार्क के मलेशिया ओपन चैम्पियन एंडर्स एंटोनसेन या इंडोनेशिया के चिको औरा ड्वी वारडोयो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पहले दौर में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लोह कीन यिऊ से 18-21 21-19 10-21 से हार गये.

इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गये थे. प्रणय (31 वर्ष) ने पिछले साल एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने मलेशिया के 10वीं रैंकिंग के ली जि जिया को कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 14-21 11-21 से हार गये. वह सत्र में लगातार दूसरी दफा पहले दौर से बाहर हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com