
बाबर आज़म (Babar Azam) की टेस्ट कप्तानी को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तानी कप्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अभी की ही अगर बात करें तो पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हार और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कोई टेस्ट ना जीत पाना, लोगों को उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाने पर मजबूर कर रही है. पिछले दिनों कई बार प्रेस कॉन्फेंस में भी पत्रकारों ने बाबर से टेस्ट कप्तानी को लेकर काफी सवाल किए. जिसके बाद बाबर कई बार गुस्से में भी नज़र आए. अब जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ तो समाप्त हो चुकी है और वनडे सीरीज़ 9 जनवरी से शुरू हो रही है. अब पहले वनडे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फेंस में बाबर आज़म से एक पत्रकार ने पूछ लिया कि " क्या आप टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले हैं?" जिस पर बाबर आज़म ने कुछ रूरकर जवाब दिया कि अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट होने जा रहा है तो इससे जुड़ा कोई सवाल है तो पूछिए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो :
Question: Do you think you should step down from Test captaincy?
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) January 8, 2023
Babar Azam responds.#PAKvNZ pic.twitter.com/e8n5dTMyRQ
दरअसल सवाल के दौरान पत्रकार ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का हवाला देते हुए कहा कि "जैसे ये क्रिकेटर्स महान खिलाड़ी तो रहे लेकिन अच्छे कप्तान साबित नहीं हुए लेकिन एक महान बल्लेबाज़ बनने की राह पर हैं, तो क्या टेस्ट कप्तानी छोड़ कर आप अपने इस सपने को पूरा करेंगे?"
ये भी पढ़ें:
क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं