
PSL 2020 Final: बाबर आजम (Babar Azam) के नाबाद अर्धशतक के दम पर कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Final 2020) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता. बाबर ने 49 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जिससे कराची की टीम ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम को जीत दिलाई ही बल्कि टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड भी बना लिया. आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया. बाबर ने पीएसएल (PSL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस पीएसएल सीजन में बाबर ने 12 मैच खेलते हुए 473 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहा.
भारत का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम तय, खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल
वहीं आजम पीएसएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, उन्होंने ल्यूक रॉन्ची के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ल्यूक रॉन्ची ने साल 2018 के पाकिस्तान सुपरलीग में 435 रन बनाए थे. इसके अलावा बाबर 2020 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साल 2020 में टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अबतक 1242 रन बना लिए हैं. भारत के केएल राहुल (KL Rahul) ने 993 रन अबतक 2020 में बना चुके हैं.
Babar Azam consistent as ever. He has been taking the game into next level in last few years. pic.twitter.com/dUb2ghtK7R
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2020
वहीं फाइनल में लाहौर की टीम धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रही और सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) के कारण 8 महीने निलंबित रहने के बाद टूर्नामेंट का नाकआउट चरण खेला गया. बाबर 473 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर रहे. बाबर ने चाडविक वाल्टन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 61 रन की साझेदारी भी की.
Man of the match in Qualifier:
— Ahsan. ???????? (@imPakistaniLAD) November 17, 2020
Man of the Match in Final:
Best Batsman of the Tournament:
Best Player of the Tournament:
Babar Azam! pic.twitter.com/upMEP3X9EI
इससे पहले लाहौर के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते दिखे. तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन 10 से अधिक ओवर खेल गए. इन दोनों को उमेद आसिफ ने आउट किया. मोहम्मद हफीज भी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाहौर की टीम ने दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं पाई. पहली बार फाइनल खेल रही लाहौर की टीम ने 52 खाली गेंद खेली. (इनपुट भाषा)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं