
Babar Azam Vs Prabath Jayasuriya: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की गेंद पर LBW आउट हो गई. बता दें कि छठी बार प्रभात ने बाबर को आउट करने में सफलता पाई है. दरअसल, हाल के समय में दोनों के बीच गेंद और बल्ले का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिसमें जयसूर्या सफल रहे हैं. प्रभात ने 7 पारियों में 6 बार बाबर को आउट करने में सफलता पाई है. अब दूसरे टेस्ट मैच में बाबर को प्रभात ने अपनी करिश्माई गेंद से चकमा देकर LBW आउट कर दिया. बाबर पाकिस्तान की पहली पारी में 39 रन बनाकर आउट हुए.
Babar Azam Vs Prabath Jayasuriya:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 26, 2023
Innings - 7.
Out - 6.
Runs - 172.
Average - 28.7. pic.twitter.com/3h7LhnctcN
दरअसल, इस बार प्रभात ने आर्म बॉल पर बाबर को फंसाया और LBW आउट कर दिया. बाबर ने अपनी 39 रन की पारी में 75 गेंद का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्के लगाए. बाबर की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो पूरी तरह से पिच पर जम गए हैं. लेकिन प्रभात ने अपनी खास गेंद से बाबर का शिकार कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.
#PAKvsSL #Cricbuzz
— Farooq_Hussain (@FarooqH00128086) July 26, 2023
Babar Azam is Prabhat Jayasuriya's bunny. Babar is nowwhere close to Fab 4. Jayasuriya treat him as if he is a school kid. Everytime Jayasuriya comes to ball he gets the wicket of Babar. @cricbuzz
#PakvsSL Don't understand why Skipper Babar Azam took a review and lost it. A player of his calibre knows better than anyone else whether he was in front of the wicket or not and LBW. With excellent 110 by Abdullah Shafiq and Shakeel at the crease Pak is going well 217 for 3
— Mazhar Abbas (@MazharAbbasGEO) July 26, 2023
बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी बाबर को प्रभात ने ही आउट कर पवेलियन भेजा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी प्रभात के खिलाफ बाबर संघर्ष करते दिखे और आउट हुए. फेन्स बाबर को अब प्रभात जयसूर्या का 'बन्नी' तक कहने लगे हैं.
टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शतक जमा दिया है. टेस्ट में अब्दुल्ला का यह चौथा शतक है. बता दें कि 23 साल के अब्दुल्ला शफीक का यह करियर में केवल 14वां शतक है और इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4 अर्धशतक और 4 शतक भी लगा चुके हैं. दूसरी ओर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 166 रन बनाए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं