T 20 क्रिकेट में बाबर आजम का धमाल, बनाया यह रिकॉर्ड, कोहली से निकले काफी आगे

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसेर बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. बाबर ने यह रिकॉर्ड बनाकर भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी पीछे छो़ड़ दिया है.

T 20 क्रिकेट में बाबर आजम का धमाल, बनाया यह रिकॉर्ड, कोहली से निकले काफी आगे

बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 500 रन, तीसरे सबसे तेज

खास बातें

  • टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम ने पूरे किए 5000 रन
  • सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
  • विराट कोहली से निकले काफी आगे

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा दिया है. टी-20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2020) में समरसेट टीम की ( Somerset) ओर से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 62 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी धमाकेदार पारी में आजम ने 9 चौके और 5 छक्के जमाए. बाबर की शतकीय पारी के दम पर समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए थे जिसके जवाब में ग्लेमॉर्गन की टीम 117 रन पर ही आउट हो गई जिसके कारण समरसेट को मैच में 66 रनों से शानदार जीत मिली. गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट में यह बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर नाबाद 102 रन था. 

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड

अपनी शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के इस दिग्गज ने 145 पारियां खेलकर 5000 रन टी-20 क्रिकेट में पूरे किए हैं. बाबर से तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और शॉन मार्श हैं. गेल ने 132 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 144 पारियों में 5000 रन टी-20 क्रिकेट में पूरा करने का कमाल कर दिखाया था. इसके अलावा बाबर दुनिया के 61वें बल्लेबाज भी बने जिन्होंने टी-20 करियर में 5000 रन पूरा करने का कमाल किया हो.


आजम का टी-20 क्रिकेट में यह चौथा शतक है. इस साल टी-20 ब्लास्ट में पाकिस्तान के इस दिग्गज ने अबतक 5 मैच खेलकर 172 रन बना चुके हैं. बता दें कि भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) ने करियर में 5000 टी-20 रन 167 पारियों में पूरे किए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.