विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

बाबर आजम का एक और धमाका, ऐसा कर टेस्ट में हासिल की एक और बादशाहत, एक साथ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

Babar Azam Vs Virat Kohli: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक और कमाल टेस्ट क्रिकेट में कर दिखाया है. टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बाबर आजम का एक और धमाका, ऐसा कर टेस्ट में हासिल की एक और बादशाहत, एक साथ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा
बाबर आजम का एक और धमाका

Babar Azam Vs Virat Kohli: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक और कमाल टेस्ट क्रिकेट में कर दिखाया है. टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बाबर, टेस्ट प्रारूप में चौथे नंबर पर सबसे कम 15 पारियां खेलने के बाद  बल्लेबाजी औसत के मामले में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से आगे निकल गए हैं. बाबर ने ऐसा कमाल कर दिखा दिया है कि क्यों उनकी तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से लगाकार होते रहती है. टेस्ट में 20 पारियां खेलने के बाद बाबर का औसत 69.10 का है.. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 30 पारियों में 55.40 की औसत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 6 अर्धशतक सहित 4 शतक भी लगए हैं.   इसके अलावा अनुभवी इंग्लैंड दिग्गज जो रूट ने नंबर 4 पर टेस्ट में बैटिंग करते हुए  34 पारियां खेलकर उनका औसत 54.20 का है, इस दौरान स्मिथ ने 6 शतक भी लगाए हैं.  श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का नंबर 4 पर 16 पारियों के दौरान औसत 48.40 का है और इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं. 

वहीं, विराट कोहली  का 27 पारियों में बल्लेबाजी औसत 34.65 का है..उन्होंने इस दौरान अपने बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक जमाने में सफलता हासिल की है. 

WTC 2021-23 में जो रूट का धमाल

वहीं, WTC 2021-23 साइकिल में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं. रूट ने इस दौरान 1915 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 शतक और 6 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है. इस मामले में उस्मान ख्वाजा दूसरे नंबर पर है. बाबर ने WTC 2021-23 साइकिल में 14 मैच खेलकर 1527     रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने 17 मैच में 932 रन बनाए  जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: