पूर्व पाकिस्तानी के द्वारा अंग्रेजी सुधारने की मिली सलाह तो भड़क उठे बाबर आजम, बोले- मैं क्रिकेट खेलता हूं, गोरा नहीं हूं..देखें Video

तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को अंग्रेजी सुधारने की दी थी सलाह, अब आजम ने इस बयान पर अपनी राय दी और पूर्व क्रिकेट पर जमकर बरसे

पूर्व पाकिस्तानी के द्वारा अंग्रेजी सुधारने की मिली सलाह तो भड़क उठे बाबर आजम, बोले- मैं क्रिकेट खेलता हूं, गोरा नहीं हूं..देखें Video

बाबर आजम ने अंग्रेजी नहीं आने पर दिया बयान

खास बातें

  • तनवीर अहमद ने बाबर आजम को अंग्रेजी सुधारने की दी सलाह
  • अपनी खराब अंग्रेजी को लेकर बाबर आजम ने दिया जवाब
  • बाबर आजम बोले- मैं क्रिकेट खेलता हूं, मैं गोरा नहीं हूं..

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया था जिसमें उन्होंने आजम को खुद की पर्सनालिटी सुधाने की सलाह दी और कहा कि उन्हें अपनी अंग्रेजी को बेहतर करना होगा. अब इस पर खुद आजम ने बयान दिया है, बाबर ने कहा है कि, मैं क्रिकेट खेलता हूं. मैं गोरा नहीं हूं. मैं ऐसा तो नहीं है कि मैं सिर्फ अंग्रेजी ही बोली. हां, वैसे वो चीजें भी साथ में चल रही है. आप समय के साथ सबकुछ सीखते हैं. इसके अलावा आजम ने खुद के विराट कोहली (Virat Kohlli) के साथ तुलना को लेकर कहा कि, उनके साथ मेरी तुलना ठीक नहीं है. कोहली अलग खिलाड़ी हैं और मैं अलग, मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अच्छा परफॉर्मेंस कर पाकिस्तान को  जीत दिला सकूं. बता दें कि हाल ही में बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है. वैसे, आजम टी-20 में भी पाकिस्तान की टीम के कप्तान हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने आजम को उनकी ड्रेसिंग सेंस पर भी कमेंट किया था.

तनवीर ने पाकिस्तान लिए 5 टेस्ट, 2 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बता दें कि फैन्स तनवीर के इस कमेंट से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल भी किया. हाल के समय में आजम ने अपने परफॉर्मेंस से पाकिस्तान क्रिकेट में जल्द अपनी पहचान दिग्गज बल्लेबाज के तौर पर बना ली है.

25 साल के इस क्रिकेटर ने अबतक पाकिस्तान की ओर से 74 वनडे खेले हैं जिसमें 3359 रन बनाए हैं. वनडे में आजम का औसत 54.17 का है और साथ ही 11 शतक और 15 अर्धशतक जमा चुके हैं. इसके अलावा टी-20 में बाबर ने 38 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 1471 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 13 अर्धशतक दर्ज है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था जिसके कारण सरफराज अहमद को कप्तानी पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद अजहर अली और बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम की कप्तानी दी गई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.