
Pak vs Nz Test: बाबर आजम (Babar Azam) मंगलवार को टेस्ट में छठी बार रन आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. 2016 में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इतनी बार रन आउट नहीं हुआ है. उनका आखिरी रन आउट कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सत्र में हुआ. इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) ने माइकल ब्रेसवेल से दो रन लिए क्योंकि उन्होंने तीसरे रन के लिए बाबर को बुलाया लेकिन फिर दौड़ना बंद कर दिया. इसके कारण पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज क्रीज के एक ही तरफ खड़े हो गए और ब्रेसवेल ने नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर गिल्लियां मार दीं. रन आउट के बाद इमाम को अपने दिमाग को शांति देते हुए देखा जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट 99 रन पर खो दिया. बाबर उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
Babar Azam Run out by Imam ul haq #PakvsNZ #BabarAzam𓃵 #INDvsSL pic.twitter.com/hKWyZjQBKN
— MK Kashif (@MUHAMMA18128412) January 3, 2023
इससे पहले, कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक 62-2 तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद को मंगलवार को अपनी पारी की अराजक शुरुआत के बाद खो दिया. न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपनी टीम को 449 रन के आसान स्कोर तक पहुंचाया था. कराची में पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त होने के बाद दो मैचों की श्रृंखला बंधी हुई है. पाकिस्तान का गिरने वाला पहला विकेट शफीक का था जब उन्होंने पेसर मैट हेनरी की शॉर्ट डिलीवरी को सीधे एजाज पटेल के हाथों 19 रन पर आउट कर दिया. शान मसूद ने अपनी दयनीय फॉर्म जारी रखी, स्पिनर पटेल को 20 रन पर प्वाइंट फील्डर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच करा दिया. हेनरी और पटेल ने मिलकर 10वें विकेट के लिए अमूल्य 104 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 345-9 से ऊपर उठा लिया था. हेनरी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ नाबाद 68 रनों में आठ चौके और दो छक्के लगाए.
पटेल ने अपने पिछले टेस्ट-सर्वश्रेष्ठ 20 में भी 35 रन बनाकर सुधार किया - पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ - स्पिनर अबरार अहमद को कैच आउट करने से पहले आखिरी विकेट गिरने से पहले 35 रन बनाकर. नसीम ने दिन का पहला विकेट लिया जब उन्होंने ईश सोढ़ी को 11 रन पर बोल्ड कर दिया. ब्लंडेल, जो रात भर में 30 वर्ष के थे, ने अबरार अहमद की गेंद पर एक चौका और एक रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अहमद द्वारा बोल्ड किए जाने से पहले 51 रन में छह चौके लगाए. इसके बाद स्पिनर ने टिम साउदी को दस रन पर स्टंप आउट कर दिया, इससे पहले हेनरी और पटेल ने पारी को लंबा किया, जिससे न्यूजीलैंड को 400 का आंकड़ा पार करने में मदद मिली. अहमद 4-149 के साथ गेंदबाजों में से एक थे, जबकि नसीम शाह (3-71) और आगा सलमान (3-75) अन्य सफल गेंदबाज थे.
यह भी पढ़ें:
* Ms Dhoni के कौशल को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन
* IND vs SL: कप्तान हार्दिक ने बताया क्यों आखिरी ओवर में अक्षर को गेंद थमाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं