
Babar Azam Records in Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024 in Babar Azam) में बाबर आजम अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. PSL 2024 में बाबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने अबतक पाकिस्तान सुपरलीग 2024 में 9 पारियों में कुल 498 रन बनाने में सफल हो गए हैं. इस दौरान बाबर ने अबतक एक शतक और 5 अर्धशत जमाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में बाबर जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस समय साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. ये खबर लिखे जाने तक बाबर ने 2024 में अबतक टी-20 क्रिकेट में कुल 20 मैच खेले हैं और 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 962 रन बनाने का कमाल कर दिखा है. 38 रन बनाते ही बाबर 1000 रन इस साल टी-20 क्रिकेट में पूरा कर लेंगे.
साल 2024 में बाबर ने अबतक 1 शतक और 10 अर्धशतकीय पारी खेली है. इस मामले में दूसरे नंबर पर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन हैं जिन्होंने साल 2024 में टी-20 में कुल 18 पारियों में अबतक 734 रन बनाने में सफलता पाई है. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.
पीएसएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में बाबर आजम इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम दो टीमों की ओर से खेलते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. बाबर ने कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए पीएसएल में कुल 2398 रन बनाए थे. वहीं, पेशावर जाल्मी की ओर से 1020 रन अबतक बना चुके हैं.
पीएसएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने (Records in Pakistan Super League)
बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर बाबर ने फखर जमां के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फखर जमां ने पीएसएल में कुल 2525 रन बनाए हैं, वहीं, अब बाबर के नाम 3433 रन पीएसएल में दर्ज हो चुके हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप जून में
जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में बाबर जिस अंदाज में टी-20 में बल्लेबाजी कर रहे हैं वो पाकिस्तान टीम के लिए खुशखबरी की तरह है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर से काफी उम्मीद है. बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल (T20 World Cup 2024 Schedule Pakistan Schedule)
6 जून 2024- यूएसए Vs पाकिस्ताऩ- डलास में
9 जून 2024- भारत Vs पाकिस्तान- न्यूयॉर्क (India vs Pakistan in T20 World cup 2024)
11 जून 2024- पाकिस्तान vs कनाडा- न्यूयॉर्क
16 जून 2024- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड- न्यूयॉर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं