
Pakistan Super League: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और स्टार पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच हाल ही में हुई गहमा गहमी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक बड़ा आकर्षण था. दरअसल पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के कप्तान बाबर आजम ने कराची किंग्स (Karachi Kings) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मैच के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया था. इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज (Babar Azam vs Mohammad Amir) ने एक डॉट गेंद डाली. डिलीवरी के बाद गेंद फॉलो थ्रू में गेंद के पास ही आई, जिसे उन्होंने पकड़ कर जोर से क्रीज पर पटका. बाबर को देखते हुए अमिर ने गुस्से से अपनी हताशा को दूर किया.
इस घटना के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके इस हरकत की आलोचना की थी. हालांकि बाबर पूरे समय शांत रहे. उन्होंने (Babar Azam on Mohammad Amir) हाल ही में इस घटना और शांत रहने के पीछे के कारण के बारे में बात की.
बाबर ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "मैदान पर, यह बल्ले और गेंद के बीच का खेल है, और मैं केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं, और मैं यह भी कोशिश करता हूं कि मेरा ध्यान ऐसी चीजों से न हटे जो मेरे प्रदर्शन को प्रभावित करे. मुझे नहीं लगता कि उस समय कुछ हुआ था. आक्रामकता नहीं दिखानी चाहिए, मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, और मैं सब कुछ सरल रखने की कोशिश करता हूं."
जहां आमिर ने मैच में चार ओवरों में 42 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए, वहीं बाबर ने 46 गेंदों पर 68 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज ने इस घटना पर खुल कर बात कर चुके हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान ने आमिर के हवाले से कहा, "यह उस पल की बात थी और यह [बाबर के खिलाफ] कुछ भी व्यक्तिगत नहीं था. गेंदबाजों को मैदान पर आक्रामकता दिखानी चाहिए. मैं खेल में दबाव में था, जो इस लीग की सुंदरता है. यह आपको बेहतर बनाने में मदद करता है."
12 साल की आदिवासी बच्ची Renuka की कमाल की बल्लेबाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं