बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने PCB के सामने रखी खास मांग, रमीज राजा ने किया खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुशताक (Saqlain Mushtaq) ने राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: January 02, 2022 02:22 PM IST

हाईलाइट्स
- विदेशी कोच चाहते हैं बाबर आजम
- रिजवान ने भी पीसीबी के सामने रखी ये बड़ी माग
- रमीज राजा ने किया खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुशताक (Saqlain Mushtaq) ने राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है. यहां तक कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी विदेश से विशेषज्ञ को लाने के पक्ष में हैं. पूर्व टेस्ट कप्तान राजा ने कहा, ‘‘बाबर, रिजवान और फिर सकलेन के साथ चर्चा के दौरान इन सभी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विदेशी कोच को लाना बेहतर होगा.''
राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी सलाहकार जबकि साउथ अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में चैंपियन बने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन टीम सुपर-12 चरण में अजेय रही थी.
राजा ने कहा कि उनका नजरिया है कि अधिक स्थानीय कोच को टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाना चाहिए जिससे कि उन्हें खुद को निखारने का मौका और अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि तीनों को इस नजरिए से अवगत करा दिया गया है.
Video: हारिस रऊफ ने 144 km/h की रफ्तार से डाली खतरनाक यॉर्कर, चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज
पीसीबी पहले ही पांच कोच के पद के लिए विज्ञापन दे चुका है जिसमें पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच और हाई परफोर्मेंस केंद्र का मुख्य कोच भी शामिल है. न्यूजीलैंड के ग्रांट ब्रेडबर्न के इस्तीफे के बाद से हाई परफोर्मेंस केंद्र के मुख्य कोच का पद खाली है.
Promoted
राजा के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद टीम के तत्कालीन मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने वेस्टइंडीज दौर से लौटने और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक इस्तीफा दे दिया था. मिसबाह को 2019 के अंत में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)