कुछ ऐसे विचार हैं बाबर आजम के भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना पर

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान बने आजम ने कहा, ‘हम अन्य टीमों की तुलना में इसके बारे में बेहतर जानते है कि बिना दर्शकों के खेलना कैसा लगता है. हम पिछले दस साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेल रहे है

कुछ ऐसे विचार हैं बाबर आजम के भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना पर

बाबर आजम

खास बातें

  • विराट से होती रही है बाबर आजम से तुलना
  • मैं केवल अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा-बाबर
  • मैं अलग तरह का खिलाड़ी हूं.
कराची:

पिछले बहुत ही लंबे समय से कुछ लोग बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना कर रहे हैं और अब आमतौर पर इस मामले पर बाबर आजम ने चुप्पी ही साधी रखी, लेकिन अब इस पर पाक वनडे कप्तान ने अपने विचार रखे हैं. कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा कि दोनों ‘अलग' तरह के खिलाड़ी हैं और उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं है. आजम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप तुलना नहीं करेंगे तो यह अच्छा होगा. मैंने कहा है कि वह अलग तरह के खिलाड़ी है, मैं अलग तरह का खिलाड़ी हूं.'

उन्होंने कहा, ‘मैं केवल अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं और जब भी मैं मैदान में उतरता हूं तो अपनी टीम को हर बार जीत दिलाने की कोशिश करता हूं.' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली खुद को साबित कर चुके है जबकि 25 साल के बाबर लगातार अच्छे प्रदर्शन से तीनों प्रारूपों तेजी से आगे बढ़ रहे है. कोविड-19 महामारी के संदर्भ ने जब बाबर से खाली स्टेडियम में खेलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पहले से इसके अभ्यस्त है.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान बने आजम ने कहा, ‘हम अन्य टीमों की तुलना में इसके बारे में बेहतर जानते है कि बिना दर्शकों के खेलना कैसा लगता है. हम पिछले दस साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेल रहे है.' कोविड-19 के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप पर भी संशय बरकरार है.'


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाबर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टी20 विश्व कप के बारे में मुझे यकीन है कि आईसीसी कोई निर्णय लेने से पहले सब कुछ ध्यान में रखेगा. पीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड का दौरा तभी करेंगे जब सुरक्षा को लेकर 110 प्रतिशत सुनिश्चित होंगे.'