विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

T20 क्रिकेट में पाकिस्तान के बाबर आजम का कमाल, साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट में नया कमाल कर दिखाया है. 2020 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

T20 क्रिकेट में पाकिस्तान के बाबर आजम का कमाल, साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
साल 2020 में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट में नया कमाल कर दिखाया है. 2020 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने अबतक इस साल टी-20 में कुल 942 रन बना चुके हैं. बाबर ने अपने आखिरी 6 टी-20 पारी में 3 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी साल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी ने अबतक साल 2020 कुल 39 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने 809 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर कॉलिन मुनरो हैं जिनके नाम इस साल टी-20 में 787 रन हैं.

भारत के केएल राहुल (KL Rahul) साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज राशिद खान हैं जिन्होंने इस साल अबतक 38 विकेट लिए हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के हैरिस रउफ हैं जिनके नाम इस समय टी-20 क्रिकेट में 35 विकेट दर्ज हैं.

IPL 2020: आंद्रे रसेल आउट हुए तो खुशी से यूं थिरकने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ Video

पाकिस्तान में खेले जा रहे टी-20 घरेलू टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. बाबर ने पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट नेशनल टी-20 कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सोशल मीडिया पर बाबर के इस कारनामें की चर्चा खूब हो रही है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: