अजहर अली बोले- ऐसा करते ही पाकिस्तान की टीम टेस्ट में बन सकती है नंबर वन

पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर एक खास बयान दिया है. अजहर अली ने कहा है कि यदि पाकिस्तान की टीम को टेस्ट में नंबर वन टीम बनना है तो खिलाड़ियों को निडर होकर खेलना होगा.

अजहर अली बोले- ऐसा करते ही पाकिस्तान की टीम टेस्ट में बन सकती है नंबर वन

अजहर अली को भरोसा, पाकिस्तान फिर से बनेगी नंबर वन टेस्ट टीम

खास बातें

  • अजहर अली पाकिस्तान को टेस्ट में फिर से बनाना चाहते हैं नंबर वन टीम
  • साल 2016 में आखिरी बार पाकिस्तान पहुंचा था नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर
  • सरफराज अहमद के बाद अजहर अली बने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान

पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर एक खास बयान दिया है. अजहर अली ने कहा है कि यदि पाकिस्तान की टीम को टेस्ट में नंबर वन टीम बनना है तो खिलाड़ियों को निडर होकर खेलना होगा. गौरतलब है कि साल 2016 में मिस्बार उल-हक (Misbah-ul-Haq) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी. अजहर ने अपने बयान में कहा है कि हमें नंबर वन टेस्ट टीम बनना है तो विदेशी धरती पर जाकर टेस्ट मैच जीतने होंगे. घर पर खेलने से हमें टेस्ट में कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है. होम सीरीज के दौरान हमारी टीम अच्छा परफॉर्मेंस करती है लेकिन नंबर वन टीम बनने के लिए आपको विदेश में भी जीत दर्ज करने होते हैं.  बता दें कि इस साल के शुरूआत में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अजहर ने कहा कि हमें शांत दिमाग और बिना किसी दबाव में आकर खेलना होगा. सभी खिलाड़ी यदि टीम के बारे में सोचकर मैदान पर उतरेंगे तो यकीनन हम टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी फिर से पा सकते हैं.  इस समय पाकिस्तान की टीम टेस्ट रैंकिंग में 7वें नंबर पर है तो वहीं. पहले नंबर पर भारत की टीम मौजूद हैं.

टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship) की बात करें तो पाकिस्तान 140 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तान की टीम 5 टेस्ट मैच खेली है जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गौरतलब है कि साल 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था ऐसे में सरफराज अहमद को कप्तानी पद से हटाकर अजहर अली को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस समय कोरोनावायस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं. वायरस के कारण ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को स्थगित कर दिया गया है. जिस तरह से COVID-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसे देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि फिर कब से फैन्स क्रिकेट का मजा ले पाएंगे.


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com