
Chris Gayle and Azam Khan: पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर मोईन खान (Moin Khan's son Azam Khan) के बेटे आजम खान (Azam Khan Pakistani cricketer) को भले ही नेशनल टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन यह (PAK) पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलकर अपनी काबिलियत को लगातार दिखा रहा है. अब आजम खान ने कनाडा टी-20 लीग (GT20 Canada) में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. कनाडा टी-20 लीग में आजम मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम का हिस्सा हैं, इसी टीम में क्रिस गेल भी हैं. ऐसे में टूर्नामेंट के चौथे मैच में वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ क्रिस गेल( Chris Gayle) और आजम खान ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. हालांकि मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन आजम खान औऱ क्रिस गेल की बल्लेबाजी ने माहौल बनाकर रख दिया.
Azam Khan in the first match: 65 off 55 balls. His team only scored 121 runs and he stood tall.
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2023
Azam Khan today: 64 off 35 balls. He came in to bat when his team was in trouble again at 35/4 from 8 overs and he took them to 138/5 from 18.3 overs.
🔥🔥 #GT20Season3 #GT20Canada pic.twitter.com/wf7R15TfDo
मैच में आजम ने 35 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, दूसरी ओर क्रिस गेल ने 55 गेंद पर 61 रन बनाए. दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई. बता दें कि आजम और गिल ने 100 रनों की पार्टनरशिप सिर्फ 64 गेंद पर कर ली थी. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर तूफानी बल्लेबाजी की और मिलकर कुल 12 चौके और 6 छक्के लगाए.
गेंदबाजों का बुरा हाल, दोनों ने सिर्फ बाउंड्री से जमाए 84 रन
गेल और आजम खान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की और साथ ही दोनों ने मिलकर मैच में कुल कुल 12 चौके और 6 छक्के लगाए. जिसमें गेल ने 4 चौके और 3 छक्के जडे, वहीं, आजम ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. यानि दोनों ने सिर्फ बाउंड्री से कुल 84 रन जमा डाले.
100 partnership up between Chris Gayle and Azam Khan off just 64 balls. Crazy hitting 🔥🔥🔥#GT20Season3 #GT20Canada pic.twitter.com/uxU34Mb4HO
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2023
मैच में वैसे, वैंकूवर नाइट्स की टीम को जीत मिली, वैंकूवर नाइट्स की टीम यह मैच 5 विकेट से जीतने में सफल हो गई. पहले मिसिसॉगा पैंथर्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए, इसके बाद वैंकूवर नाइट्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
वैंकूवर नाइट्स प्लेइंग XI: फखर ज़मान, रीज़ा हेंड्रिक्स, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), फैबियन एलन, कॉर्बिन बॉश, रविंदरपाल सिंह, हर्ष ठाकर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, नवाब सिंह, जुनैद सिद्दीकी
मिसिसॉगा पैंथर्स प्लेइंग XI: टॉम कूपर, क्रिस गेल, नवनीत धालीवाल, शोएब मलिक (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जिमी नीशम, जहूर खान, उस्मान कादिर, निखिल दत्ता, जसकरण सिंह, परवीन कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं