
Captain Axar Patel Statement After Victory Against Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली जीत से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'आप इसकी आदत डाल लीजिए. क्योंकि मेरे फैसले कुछ इसी तरह से चौंकाने वाले होते हैं. अब जब हम यह मुकाबला जीत चुके हैं, तो कोई नहीं पूछेगा कि मैंने स्टब्स के हाथ में गेंद क्यों थमाई. पावरप्ले में ही चार विकेट गंवाने के बाद मैच जीतना क्रिकेट के मैदान में अक्सर देखने को नहीं मिलता है, लेकिन मौजूदा समय में क्रिकेट काफी बदल चुका है. बस आपको क्रीज पर बने रहने की जरूरत होती है. एक गेंदबाज के तौर पर मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि सारा खेल दिमाग का है.'
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैच के दौरान जिस तरह से एलएसजी ने शुरुआत की. पावरप्ले में हमने काफी रन खर्च कर दिए थे. हालांकि, अंतिम के सात ओवरों में हमने उनके ऊपर लगाम लगाया. जिसकी वजह से मोमेंटम हमारे पक्ष में झुक गया. खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. हम अपनी क्षमताओं के बारे में भलीभांति वाकिफ हैं.'
अक्षर पटेल ने विपराज निगम की सराहना की
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से विपराज निगम जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने गेंद के बाद बल्ले से भी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कैप्टन पटेल ने मैच के बाद उनकी सराहना करते हुए कहा, 'पहले मैच में दबाव भरी परिस्थिति में इस तरह खेलने का श्रेय विपराज को जाता है. मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा है. वह आगे भी अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.'
यह भी पढ़ें- 'किस्मत भी खेल में...', किन 3 खिलाड़ियों की वजह से LSG को मिली शिकस्त? हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं