वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

14.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|


14.4 ओवर (2 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से दो रन मिला|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.6 ओवर (1 रन) एक रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

ड्वेन ब्रावो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड जोश हेज़लवुड| जोश द्वार जोश भरी वापसी, एक और विकेट उनके खाते में गई| अच्छी स्पोर्ट्समैन शिप हेटमायर द्वारा| अम्पायर ने आउट का निर्णय नहीं दिया था लेकिन वो खुद ही पवेलियन की तरफ चलते बने| हल्का सा ग्लव्स से लगकर कीपर के दस्तानों में गई थी गेंद| जिसके बाद कैच की अपील हुई, अम्पायर सहमत नहीं दिखे लेकिन बल्लेबाज़ ने उनके फैसले का इंतज़ार नहीं किया और पवेलियन की राह चल दिए| तेज़ गति की बाउंसर को परख नहीं पाए थे बल्लेबाज़ और ग्लव्स लगा बैठे गेंद पर| 91/5 विंडीज़|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को गैप में ढकेला, एक रन हासिल कर लिया|

12.3 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ खेला, गैप से सिंगल मिल गया|

12.2 ओवर (2 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को पंच कर दिया| फील्डर उसे पीछे भागे और सीमा रेखा के थे पहले उसे रोक दिया|

12.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा, कोई रन नहीं हुआ|

11.6 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को पॉइंट की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज़: Super 12 - Match 38: Kieron Pollard hits Adam Zampa for a 4! WI 87/4 (12.0 Ov). CRR: 7.25

11.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिगल लिया|

11.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 3 रनों पर ज़म्पा ने पोलार्ड का कैच टपका दिया| ये एक आसान सा कैच था अपनी ही गेंदबाजी पर जिसे फम्बल किया, दोबारा में गिरते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल से काफी दूर रह गए| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ पुश कर दिया था जहाँ एक आसान सा कैच का मौका बन गया था|

10.6 ओवर (2 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी|

10.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

मैच रिपोर्ट