
4.6 ओवर (1 रन) नो बॉल! दूसरे पिच पर डाल बैठे थे गेंद जिस वजह से इसे नो बॉल दे दिया गया|
ओह!! ये क्या हुआ!! गेंदबाज़ के हाथों से ही छूट गई गेंद और दूसरी पिच पर जाकर गिरी| नो बॉल इस लिए करार दी गई क्यों कि ये गेंद विकेट से पहले दूसरी पिच पर गिरी, अगर यही विकेट के पीछे गिरती तो वाइड करार दी जाती| ये बहुत कम देखने को मिलता है|
4.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर श्रीलंका के हाथ से निकलता हुआ| डेविड वॉर्नर को 18 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर तो नहीं आई गेंद लेकिन ग्लव्स को लगकर सीधे कीपर की ओर गई जहाँ पर कीपर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर सीधे ज़मीन पर जा गिरी| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर|
4.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
4.2 ओवर (4 रन) मिस्फील्ड पॉइंट फील्डर द्वारा और चौका मिलेगा!! फील्डर के नीचे से इंडिया गेट बन गया और चार रन मिल गए| साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 50 रन भी पूरे हुए| बेहतरीन कट शॉट!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट यहाँ पर| ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑन ड्राइव किया| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
3.6 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! ओह यार, बाल बाल बचे गेंदबाज़ वरना ये गेंद तीर की तरह इतनी सीधी थी कि उन्हें ही लग जाती| सही समय पर खुद को गेंद की लाइन से हटाया और चौका जाने देना सही समझा| वॉर्नर आक्रामक रुख अपनाते हुए| 43/0 ऑस्ट्रेलिया|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.3 ओवर (6 रन) छक्का! कट शॉट और आधा दर्जन रन मिल गए| साधारण गेंदबाजी लेकिन बल्लेबाज़ी बेमिसाल!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को शॉट लगाया और पूरे छह रन हासिल किये|
3.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवर स्टेप करते हुए गेंद को ओवरपिच बनाया| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस के साथ हुई शुरुआत!! लेग साइड पर डेविड ने उसे खेला, फील्डर जबतक उसे रोकते, सिंगल मिल गया|
2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुल शत खेला, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिल सका|
2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
2.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से शॉट खेला| हवा में ज़रूर बॉल गई लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| दो रन मिल गया वॉर्नर को यहाँ पर|
2.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड ई ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|
2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
चौका मारने के बाद बल्ला टूटा फिंच का यहाँ पर| उसे चेंज करते हुए...
2.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.6 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन बाल बाल बचे वॉर्नर!! मिड ऑन पर खेलते ही रन भाग खड़े हुए थे लेकिन फिंच ने मना कर दिया| वापिस भेजा, थ्रो लेट आया क्रीज़ में सुरक्षित लौटे डेविड| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
1.5 ओवर (1 रन) इस बार आगे आकर गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से सिंगल हासिल हुआ|
1.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
1.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
1.2 ओवर (4 रन) पहला चौका वॉर्नर के बल्ले से आता हुआ!! रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं वॉर्नर जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सटीक लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया|
1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरा बाउंड्री यहाँ पर फिंच के बल्ले से इस ओवर में आती हुई| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| एरन के खाते में चार रन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर बाहें खोलने का मौका मिला, जमकर उसपर प्रहार किया, गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|
0.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लेक करने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील ज़रूर हुई लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|
0.1 ओवर (1 रन) पहला रन यहाँ पर वॉर्नर निकालते हुए| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलर सिंगल लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|