विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

AUS vs PAK: ना खेला वनडे...ना टेस्ट...पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद बना ये अनजान खिलाड़ी, सिडनी में टूटेगा हार का सिलसिला?

Australia vs Pakistan 3rd Test: पाकिस्तान बीते 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबर एंड कंपनी सिडनी में जीते के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं.

AUS vs PAK: ना खेला वनडे...ना टेस्ट...पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद बना ये अनजान खिलाड़ी, सिडनी में टूटेगा हार का सिलसिला?
Saim Ayub in Sydney Test: सईम अयूब ने इस साल आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं

Pakistan To Bring Uncapped Opener Saim Ayub in Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान 21 साल के अनकैप्ड ओपनर सईम अयूब को उतार सकता है. इमाम-उल-हक को खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इमाम-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट के दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हलकों में भी उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है.  माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन ने आखिरकार अयूब को मौका देने का फैसला किया है.  

इमाम-उल-हक ने सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 199 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 20 गेंदों में 10 रन बनाए थे. इसके अलावा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 44 गेंदों में 10 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 38 गेंदों में 12 रन बनाए थे.

सईम अयूब ने इस साल आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है. सईम अयूब ने सिर्फ 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 46 से ज्यादा की औसत से 1069 रन बनाए हैं. हालांकि, सीरीज के दोनों टेस्ट में जिस तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और दोनों ही टेस्ट जिस तरह से चार दिन के अंतर ही खत्म हो गए, माना जा रहा है कि उसे देखकर पाकिस्तान टीम प्रबंधन सईम अयूब के साथ जोखिम लेने के लिए तैयार है. कराची के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने अपने स्ट्रोक्स की रेंज और सकारात्मक रवैये से सभी को प्रभावित किया है.

पाकिस्तान मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की फिटनेस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जो साइड इंजरी के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. कयास है कि अगर अबरार सिडनी टेस्ट के लिए समय पर फिट नहीं होते हैं, तो पाकिस्तान ऑफ स्पिनर साजिद खान को मौका देगा, जिन्हें अबरार की चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था. अयूब और अबरार/साजिद प्लेइंग इलेवन में इमाम और तेज गेंदबाज हसन अली की जगह लेंगे, इसकी संभावना अधिक है.

बता दें, ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट में 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पहली पारी में 487 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 271 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. पाकिस्तानी की दूसरी पारी सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई थी.

इसके बाद दोनों देश मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में एक दूसरे के आमने-सामने थे. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 318 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 264 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान दूसरी पारी में 237 रन ही बना पाई और 79 रनों से मैच हार गई. पाकिस्तान बीते 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबर एंड कंपनी सिडनी में जीते के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: अजिंक्य रहाणे का तीन शब्द का पोस्ट हुआ वायरल, चेतेश्वर पुजारा भी नहीं रहे पीछे, फैंस के बीच मची खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "सिर्फ एक गलती की.." सुनील गावस्कर ने बताया पहले टेस्ट में क्यों फ्लॉप हुए शुभमन गिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: