
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने अपने पहला विकेट शुरुआती ओवर में ही गँवा दिया| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और 33 रन तक जाते-जाते बांग्लादेश की टीम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गँवा दिया| हालाँकि इसी बीच छठे विकेट के लिए महमूदुल्लाह (16) के साथ मिलकर शमीम हुसैन (19) ने कुछ रन बनाए ओर टीम के स्कोर को 60 के पार ले गए| लेकिन फिर अपनी पारी को आगे की ओर नहीं ले जा सके और एक के बाद एक करते हुए अपना विकेट देते चले गए| अंत में पूरी टीम देखते ही देखते 73 रनों पर ऑल आउट हो गई|
पिछले मुकाबले 84 पर अफ्रीका के सामने हुई तो बांग्लादेश की टीम ऑल आउट तो अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 73 रनों पर पूरी टीम सिमट गई| इसी बीच शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिला| ये है कंगारू टीम जो कि अपनी ख़तरनाक गेंदबाज़ी के लिए जनि जाती है और आज वैसा ही प्रदर्शन भी कर के दिखाया हैं| कुछ मिली जोली बल्लेबाज़ी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 74 रनों का लक्ष्य खड़ा किया|
14.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट आरोन फ़िंच बोल्ड एडम जम्पा| पंजा खोल दिया ज़म्पा ने अपना| कमाल की गेंदबाजी और इसी के साथ महज़ 73 रनों पर ऑल आउट हो गई पूरी बंगलादेशी टीम| बद से बत्तर हो गए हालत| गुगली गेंद थी जिसे लेग साइड पर मारने गए| बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के हाथों में चली गई गेंद जहाँ एक आसान सा कैच कप्तान द्वारा लपका गया| अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज़ 74 रनों की दरकार|
14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
आखिरी बल्लेबाज़...
14.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट स्टीव स्मिथ बोल्ड एडम जम्पा| 4 रन बनाकर फ़िज़ लौटे पवेलियन| ज़म्पा के खाते में चौथी विकेट| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पार करना चाहते थे फ़िज़, सोच सही थी लेकिन बल्ले पर शॉट लगने के बाद ताक़त नहीं लगा पाए| सीमा रेखा पर फ्लैट जा रहा था कैच जहाँ स्मिथ ने हाथों को ऊपर करते हुए कैच लपक लिया| 73/9 बांग्लादेश|
14.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|
14.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! हैट्रिक से चूक गए ज़म्पा| कीपर वेड से इस बार हो गई चूक, इतिहास के पन्नों में नाम लिखते लिखते रह गया| गुगली गेंद को ड्राइव लगाने गए थे और बाहरी किनारा दे बैठे थे|
13.6 ओवर (2 रन) चिप किया मिड ऑफ़ पर इस गेंद को और गैप से दो रन हासिल किये| 70/8 बांग्लादेश|
13.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! अपर कट लगाना चाहा लेकिन बीट हुए|
13.4 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, दो रन हासिल किया|
13.3 ओवर (0 रन) इस बार अपनी गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
13.2 ओवर (1 रन) नक़ल बॉल, लेग साइड पर फ्लिक किया, कमिंस ने खुद ही बॉल को पकड़ा, रन आउट करने का प्रयास लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए|
13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ|
12.6 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 65/8 बांग्लादेश|
12.5 ओवर (0 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद, क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक कर दिया|
12.4 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! लाइन में नहीं आये और दूर से ही खेलना सही समझा| अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद|
12.3 ओवर (0 रन) सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ फ़िज़ जानते थे इस वजह से उसे ब्लॉक करने में सफल हुए|
शोरिफुल इस्लाम अब उतरे हैं...
12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ कप्तान महमूदुल्लाह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिचेल स्टार्क के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के बाँए ओर गई जहाँ से कीपर ने डाईव लगाकर बाँए अपने कैच को पकड़ा| 65/8 बांग्लादेश|
12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.6 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन हासिल किया| 64/7 बांग्लादेश|
11.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.3 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|
11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
तस्कीन अहमद अगले बल्लेबाज़, हैट्रिक पर एडम ज़म्पा...
10.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| इसी के साथ अपना रिव्यु भी गंवाया| एडम जम्पा के हाथ लगी तीसरी विकेट| मेहदी हसन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बैकफुट से शॉट खेलने गए लेग साइड की ओर बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर आई नहीं और सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिए रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 62/7 बांग्लादेश|
महेदी हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड एडम जम्पा| एक अच्छी साझेदारी टूट गई यहाँ पर| ज़म्पा के खाते में गई दूसरी विकेट| ऑफ़ ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गुगली गेंद जिसे कट मारने गए थे बल्लेबाज़| टर्न से बीट हुए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई| एक शार्प कैच कह सकते हैं इसे वेड द्वारा| पूरी तरह से अब इस मुकाबमें में बंगलादेशी टीम बैकफुट पर चली गई है| 62/6 बांग्लादेश|
10.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| रन नहीं आ सका|
10.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|
10.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें एडम ज़म्पा ने सबसे अधिक 5 विकेट निकालकर दिया| जबकि उनका साथ देते हुए मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड के हाथ 2-2 अपने नाम किया| इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट निकाला|