बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें एडम ज़म्पा ने सबसे अधिक 5 विकेट निकालकर दिया| जबकि उनका साथ देते हुए मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड के हाथ 2-2 अपने नाम किया| इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट निकाला|

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने अपने पहला विकेट शुरुआती ओवर में ही गँवा दिया| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और 33 रन तक जाते-जाते बांग्लादेश की टीम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गँवा दिया| हालाँकि इसी बीच छठे विकेट के लिए महमूदुल्लाह (16) के साथ मिलकर शमीम हुसैन (19) ने कुछ रन बनाए ओर टीम के स्कोर को 60 के पार ले गए| लेकिन फिर अपनी पारी को आगे की ओर नहीं ले जा सके और एक के बाद एक करते हुए अपना विकेट देते चले गए| अंत में पूरी टीम देखते ही देखते 73 रनों पर ऑल आउट हो गई|


पिछले मुकाबले 84 पर अफ्रीका के सामने हुई तो बांग्लादेश की टीम ऑल आउट तो अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 73 रनों पर पूरी टीम सिमट गई| इसी बीच शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिला| ये है कंगारू टीम जो कि अपनी ख़तरनाक गेंदबाज़ी के लिए जनि जाती है और आज वैसा ही प्रदर्शन भी कर के दिखाया हैं| कुछ मिली जोली बल्लेबाज़ी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 74 रनों का लक्ष्य खड़ा किया|

14.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट आरोन फ़िंच बोल्ड एडम जम्पा| पंजा खोल दिया ज़म्पा ने अपना| कमाल की गेंदबाजी और इसी के साथ महज़ 73 रनों पर ऑल आउट हो गई पूरी बंगलादेशी टीम| बद से बत्तर हो गए हालत| गुगली गेंद थी जिसे लेग साइड पर मारने गए| बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के हाथों में चली गई गेंद जहाँ एक आसान सा कैच कप्तान द्वारा लपका गया| अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज़ 74 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

आखिरी बल्लेबाज़...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट स्टीव स्मिथ बोल्ड एडम जम्पा| 4 रन बनाकर फ़िज़ लौटे पवेलियन| ज़म्पा के खाते में चौथी विकेट| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पार करना चाहते थे फ़िज़, सोच सही थी लेकिन बल्ले पर शॉट लगने के बाद ताक़त नहीं लगा पाए| सीमा रेखा पर फ्लैट जा रहा था कैच जहाँ स्मिथ ने हाथों को ऊपर करते हुए कैच लपक लिया| 73/9 बांग्लादेश| ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 34: WICKET! Mustafizur Rahman c Steven Smith b Adam Zampa 4 (9b, 0x4, 0x6). BAN 73/9 (14.4 Ov). CRR: 4.98

14.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|

14.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! हैट्रिक से चूक गए ज़म्पा| कीपर वेड से इस बार हो गई चूक, इतिहास के पन्नों में नाम लिखते लिखते रह गया| गुगली गेंद को ड्राइव लगाने गए थे और बाहरी किनारा दे बैठे थे|

13.6 ओवर (2 रन) चिप किया मिड ऑफ़ पर इस गेंद को और गैप से दो रन हासिल किये| 70/8 बांग्लादेश|

13.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! अपर कट लगाना चाहा लेकिन बीट हुए|

13.4 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, दो रन हासिल किया|

13.3 ओवर (0 रन) इस बार अपनी गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

13.2 ओवर (1 रन) नक़ल बॉल, लेग साइड पर फ्लिक किया, कमिंस ने खुद ही बॉल को पकड़ा, रन आउट करने का प्रयास लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए|

13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ|

12.6 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 65/8 बांग्लादेश|

12.5 ओवर (0 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद, क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक कर दिया|

12.4 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! लाइन में नहीं आये और दूर से ही खेलना सही समझा| अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद|

12.3 ओवर (0 रन) सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ फ़िज़ जानते थे इस वजह से उसे ब्लॉक करने में सफल हुए|

शोरिफुल इस्लाम अब उतरे हैं...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ कप्तान महमूदुल्लाह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिचेल स्टार्क के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के बाँए ओर गई जहाँ से कीपर ने डाईव लगाकर बाँए अपने कैच को पकड़ा| 65/8 बांग्लादेश| ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 34: WICKET! Mahmudullah c Matthew Wade b Mitchell Starc 16 (18b, 2x4, 0x6). BAN 65/8 (12.2 Ov). CRR: 5.27

12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन हासिल किया| 64/7 बांग्लादेश|

11.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.3 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

तस्कीन अहमद अगले बल्लेबाज़, हैट्रिक पर एडम ज़म्पा...

10.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| इसी के साथ अपना रिव्यु भी गंवाया| एडम जम्पा के हाथ लगी तीसरी विकेट| मेहदी हसन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बैकफुट से शॉट खेलने गए लेग साइड की ओर बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर आई नहीं और सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिए रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 62/7 बांग्लादेश| ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 34: WICKET! Mahedi Hasan lbw b Adam Zampa 0 (1b, 0x4, 0x6). BAN 62/7 (11.0 Ov). CRR: 5.64

महेदी हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड एडम जम्पा| एक अच्छी साझेदारी टूट गई यहाँ पर| ज़म्पा के खाते में गई दूसरी विकेट| ऑफ़ ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गुगली गेंद जिसे कट मारने गए थे बल्लेबाज़| टर्न से बीट हुए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई| एक शार्प कैच कह सकते हैं इसे वेड द्वारा| पूरी तरह से अब इस मुकाबमें में बंगलादेशी टीम बैकफुट पर चली गई है| 62/6 बांग्लादेश| ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 34: WICKET! Shamim Hossain c Matthew Wade b Adam Zampa 19 (18b, 1x4, 1x6). BAN 62/6 (10.5 Ov). CRR: 5.72

10.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| रन नहीं आ सका|

10.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|

10.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

मैच रिपोर्ट