
4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|
4.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक ऐसे ओवर की जिसमें विकेट ना गिरी हो| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर जहाँ से एक रन मिला|
3.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
3.4 ओवर (4 रन) चौका! अच्छे अंदाज़ में गेंद को प्लेस किया, कमिंस की पेस का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट और कवर्स के बीच से गैप ढूंडा और बाउंड्री हासिल किया|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री यहाँ पर मोहम्मद नईम के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद को पॉइंट्स के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और नए गेंदबाज़ एक और विकेट हासिल करती हुई ऑस्ट्रेलिया टीम यहाँ आज!! मुशफ़िकुर रहीम 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ग्लेन मैक्सवेल को भी अब पहले ही ओवर में सफ़लता मिली| लगातार ये तीसरी ओवर है जहाँ बांग्लादेश ने अपने तीन टॉप बल्लेबाजों को गँवा दिया| गुड लेंथ पर पटकी हुई स्पिन गेंद को बैकफुट से डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे बल्लेबाज़ को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| 10/3 बांग्लादेश|
2.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड! मुशफ़िकुर रहीम के लिए लेग साइड के काफी बाहर रखी गई गेंद| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
2.1 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
मुशफिकुर रहीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!!! जोश हेज़लवुड के नाम पहले सफलता, सरकार अपनी गवर्नमेंट नहीं बना पाए और महज़ 5 के स्कोर पर लौट गए| जोश हेज़लवुड के भी हाथ लगी पहले ही ओवर में सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर इनस्विंग होकर आई| बल्लेबाज़ उसे लेट कर शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| 6/2 बांग्लादेश|
1.5 ओवर (0 रन) मिस टाइम पुल शॉट!! शॉर्ट स्क्वायर लेग पर फील्डर थे लेकिन उनसे काफी आगे गिर गई गेंद| मार्श ने उसे फील्ड किया|
1.4 ओवर (0 रन) इस बार सटीक टप्पे पर पिच हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| मिड विकेट एरिया थोड़ा सा ढलान हैनिस ओर जिस वजह से शॉट लगने के बाद गेंद बड़ी तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
दूसरे छोर से जोश हेज़लवुड आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन कीगेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नही हुआ| 2/1 बंगलादेश|
0.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
0.4 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|
सौम्य सरकार नए बल्लेबाज़...
0.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पहले ही ओवर में बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका!!! लिटन दास बिना खाता खोले हुए पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे| मिचेल स्टार्क ने किया अपना पहला शिकार| लगातर यॉर्कर लाइन की गेंद डालने का मिला फ़ायदा यहाँ पर| बल्लेबाज़ यॉर्कर गेंद को दिगेंद करने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका| गेंद तेज़ी से बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधे स्टंप्स को जा लगी| 1/1 बांग्लादेश|
0.2 ओवर (1 रन) एक और यॉर्कर लाइन की गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
0.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं आ सका|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का मोहम्मद नईम और लिटन दास के कन्धों पर होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर मिचेल स्टार्क तैयार...
(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
महमुदुल्लाह ने टॉस पर कहा कि बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट लगता है, हमें एक अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है। हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले और यह हमारे लिए आखिरी मौका है। अब गर्व और मान-सम्मान के लिए खेलना चाहते हैं। टीम में एक बदलाव किया है। नसुम नहीं खेल रहा है और फ़िज़ को वापस लाया गया है।
आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है| आगे कहा कि हम अपनी पूरी ताक़त झोंकना चाहेंगे यहाँ पर। एश्टन एगर की जगह मिच मार्श आए हैं, बस यही बदलाव हुआ है आज|
टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट: यह वही पिच है जिसका इस्तेमाल कल न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच के लिए किया गया था। कल 328 रन बने थे, इसलिए यह एक अच्छी बल्लेबाजी सतह है। कुछ सीम और उछाल होगा, और कुछ स्पिन की पेशकश भी हो सकती है।
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
अब अगर आज के अहम खिलाड़ियों पर नज़र डाले तो आज के इस मुकाबले में फर्क पैदा कर सकते हैं तो उनमें वॉर्नर, फिंच और शाकिब पर काफी दारोमदार होगा| लेकिन दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल जिस शानदार फॉर्म में हैं आज उससे पूरी बंगलादेशी टीम होशियार रहना चाहेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| ये दोनों एक दूसरे के विरुद्ध काफी अधिक क्रिकेट खेलती हैं इसलिए दोनों को अपनी विपक्षी टीम की ताक़त और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में आज का ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होना है| दुबई के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे से लोहा लेते दिखाई देंगी| ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी दोनों ही बचे हुए मुकाबले करो और मरो वाले होंगे अगर उन्हें सेमी फाइनल में पहुंचना है तो वहीँ बांग्लादेश के लिए ये सफर कबका समाप्त हो चुका है और वो आज अपने मान-सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के तरफ मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के दाँए ओर से तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|