ऑस्ट्रेलिया का प्लान, मारकस स्टोइऩिस को "एमएस धोनी" बनाना चाहती है टीम!
Eng vs Aus: कमिंस ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘हमने इस बारे में बात की है. स्टोइनिस घरेलू स्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी क्रिकेट टीम में मध्यक्रम सबसे कठिन है. यही वजह है कि हमने इन्हें मौका देने का फैसला किया है.
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: September 05, 2020 07:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को लंबे समय तक मौका दिया जा सकता है ताकि वह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक फिनिशर के रूप में निखर सकें. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्टोइनिस 18 गेंद में नाबाद 23 रन ही बना सके और उनकी टीम दो रन से हार गई. स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये 705 रन बनाये थे.
कमिंस ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘हमने इस बारे में बात की है. ये घरेलू स्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.' उन्होंने कहा, ‘किसी भी क्रिकेट टीम में मध्यक्रम सबसे कठिन है. यही वजह है कि हमने इन्हें मौका देने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा,‘ एम एस धोनी की तरह जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से था. उसने 400 वनडे मैच खेले. हमें पता है कि रातो-रात चमत्कार नहीं हो सकता लेकिन हमें सभी खिलाड़ियों की भूमिका पता है और उन पर भरोसा जताना होगा.'
Promoted
कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मैच था और कमिंस ने कहा कि बड़ा अजीब लग रहा था. उन्होंने कहा‘, प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन निश्चित तौर पर यह अजीब था'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.