माइकल क्लार्क बोले- इसलिए विराट कोहली को स्लेज करने से डरते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपने एक बयान में खुलासा किया है कि आईपीएल के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली को स्लेजिंग करने से डरते हैं

माइकल क्लार्क बोले- इसलिए विराट कोहली को स्लेज करने से डरते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के कारण कोहली के स्लेज नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

खास बातें

  • आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के कारण कोहली को स्लेज नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
  • माइकल क्लार्क ने अपने बयान में कही ऐसी बातें
  • पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में मिले 15.50 करोड़ रुपये

क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी स्लेजिंग करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपने एक बयान में खुलासा किया है कि आईपीएल के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली को स्लेजिंग करने से डरते हैं. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australia Players) के बीच पहले काफी छींटाकशी देखने को मिलती थी लेकिन कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली (kohli) के प्रति शांत रहने की ऱणनीति अपनाई है. क्लार्क ने कहा कि अब जब कभी भी भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना होता है तो उनकी नजर आईपीएल पर लगी रहती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क ने ‘बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट' को दिए अपने बयान में कहा कि. वित्तीय रूप में देखा जाए तो सभी को पता है कि भारत आईपीएल (IPL) के कारण घरेलू स्तर पर कितना ताकतवर है. क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और खिलाड़ियों ने आईपीएल में अनुबंध पाने की ख्वाहिश के कारण भारत की चाटुकारिता की है. सभी को अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल में उनके साथ खेलना है, यही कारण है कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली के साथ स्लेजिंग करने से पीछे भागते हैं. अपने बयान में क्लार्क ने कहा कि, कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चिंता होती है कि यदि वो कोहली को मैदान पर स्लेज करेंगे तो उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलेगा, जिससे वो लाखों डॉलर कमाने में पीछे रह जाएंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल 2020 (IPL Auction) के ऑक्शन में 15.50 करोड़ रुपये में केकेआर (KKR) ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. गौरतलब है कि साल 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने का कमाल किया था. 71 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी की धरती पर शिकस्त दी थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का हाहाकार मचा है जिसके कारण आईपीएल (IPL 2020) को भी कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.