मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट से संन्‍यास लिया, कहा-मैंने अपनी अंतिम गेंद फेंक दी, अंतिम विकेट ले लिया

मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट से संन्‍यास लिया, कहा-मैंने अपनी अंतिम गेंद फेंक दी, अंतिम विकेट ले लिया

मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट खेलकर 313 विकेट हासिल किए थे (© Twitter)

खास बातें

  • इंटरनेशनल क्रिकेट से तीन साल पहले ले चुके हैं संन्‍यास
  • जॉनसन ने कहा-मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा है
  • ऐसी स्थिति में मैं अपनी टीम को सर्वश्रेष्‍ठ नहीं दे सकता
सिडनी:

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने की घोषणा की है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट को तीन साल पहले ही अलविदा कह चुके थे.  उन्‍होंने कहा कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं क्योंकि उनके शरीर ने गेंदबाजी में साथ देना बंद कर दिया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में जबर्दस्‍त गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण जॉनसन को लंबे अरसे तक याद किया जाएगा.

केविन पीटरसन और मिचेल जॉनसन में 'ट्वीट वार', केपी ने आखिरकार उठाया यह कदम

36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले महीने ट्वेंटी20 बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कोरचर्स छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग या अन्य घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलने की बात से इनकार नहीं किया था. जॉनसन ने एक न्यूज वेबसाइट में लिखा, ‘अब सब खत्म हो गया है. मैंने अपनी अंतिम गेंद फेंक दी. अपना अंतिम विकेट ले लिया. आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं.’ लगातार 140  किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम जॉनसन ने कहा, ‘मैंने पूरी दुनिया में विभिन्न टी20 टूर्नामेंट में खेलना जारी रखने की उम्मीद बनायी हुई थी, शायद अगले साल के मध्य तक. लेकिन मेरे शरीर ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है.’


वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्‍होंने कहा कि उन्हें इस साल के आईपीएल के दौरान पीठ में समस्या महसूस की थी और ‘शायद यह संकेत था कि यह आगे बढ़ने का समय था.’ जॉनसन ने  कहा, ‘अगर मैं शत प्रतिशत नहीं खेल सकता तो मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकता. और मेरे लिये यह हमेशा टीम की बात होती है.’ जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के 73 टेस्ट खेलकर 313 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 153 वनडे में 239 विकेट तथा 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह पर्थ स्‍कोरचर्स से जुड़े थे. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेल चुके हैं. (इनपुट: एजेंसी)