
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पैनी (Tim Paine) ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने चाहने वालों सहित दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों और समीक्षों को थोड़ा चौंका दिया है. पैनी ने कहा है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हैरानी का बात यह है कि सभी को पता है कि टिम पैनी (Tim Paine) ने कितने मुश्किल हालात में कंगारू टीम की कमान संभाली थी. टिम पैनी (Tim Paine) बॉल टेंपरिंग प्रकरण और स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर सहित तीन खिलाड़ियों के निलंबित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने थे.
“He knows he's let himself down, he's let the group down.”
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 17, 2019
Tim Paine has his say on James Pattinson's ban https://t.co/4376v6WlHI pic.twitter.com/3qxm4twuqJ
बता दें कि पैनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31.45 के औसत से 2645 रन बनाए हैं. पैनी की उम्र भी ज्यादा नहीं है और अभी वह 35 ही साल के हैं. और वह एमएस धोनी से प्रेरणा ले सकते हैं, लेकिन शायद हो सकता हो कि स्टीव स्मिथ के लगातार असाधारण प्रदर्शन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन पर दबाव पड़ रहा हो.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली इन दिनों एक भी दिन आराम करने के मूड में नहीं, साथियों को दिया 'इशारा'
पैनी ने कहा है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है कि वह खेल को अलविदा कह दें. पेनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हो सकता है कि यह मेरा आखिरी समर हो. मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं. लेकिन मैं लुत्फ उठा रहा हूं. मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी युवा सीमर अबु जाएद ने डे-नाइट टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी से लिया "गुरु मंत्र"
पेन ने कहा, "मुझे पता है कि जब आप मेरी उम्र तक आ जाते हो तो चीजें बहुत जल्दी बदलती हैं. मैं इस समर के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. इससे ज्यादा आगे का मैं कुछ सोच नहीं रहा. मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है और मुझे क्या हासिल करना है."
VIDEO: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली.
पेन ने कहा, "जब आप ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी होते हो और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर भी, तो यह दो सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले स्थान हैं. इस समय मैं दोनों पर हूं. मुझे पता है कि मैं हमेशा लोगों के निशाने पर रहूंगा"