
Australia's big Record: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में सेंट लूसिया में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को मजेदार टक्कर में पांच विकेट से जीत दर्ज कर उसका मेगा टूर्नामेंट में बोरिया-बिस्तर गोल कर दिया. अगर स्टोनिस निचले क्रम में 29 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छककों से 59 रन नहीं बनाते, तो कंगारू मुश्किल में फंस भी सकते थे, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच बने स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने प्रचंड प्रहारों से मैच की तस्वीर बदल दी. ऑस्ट्रेलिया जीत गया और उसने सुपर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए खुद को उस मुकाम पर ला खड़ा किया है, जहां से वह नंबर एक टीम बन सकती है
क्या सरताज बनेगा ऑस्ट्रेलिया?
स्कॉटलैंड को मात देने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप इतिहास के भारत और इंग्लैंड के सुपर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. और यह रिकॉर्ड रहा टी20 विश्व कप इतिहास में लगातार सात जीत दर्ज करने का. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 से लेकर 2024 तक स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच तक यह कारनामा किया. उससे पहले इंग्लैंड (2010-12) और भारत (2012-2014) दो और ऐसी टीम हैं, जो यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं, लेकिन अब अगर कंगारू सुपर-8 राउंड में अपना पहला मुकाबला जीत जाते हैं, तो वह मेगा इवेंट के इतिहास में लगातार आठ जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन जाएगी. अब यह होगा या नहीं, यह तब पता चलेगा जब सुपर-8 राउंड में 20 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के विजेता से भिड़ेगी. अगर वह यह मैच जीत लेती है, तो विश्व कप इतिहास में लगातार आठ मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.
बहुत नजदीकी रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की दावत मिलने के बाद स्कॉटिश टीम ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. ब्रैंड मैकमुलेन ने 60, तो बैरिंगटन ने 42 रन की पारी खेली. मैक्सवेल का दो विकेट लेना थोड़ा चौंकाने वाली बात रही , तो एस्टन अगर, नॉथन एलिस और जंपा को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और 2 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. मतलब मुकाबला एकदम टाइट रहा जी. एक समय ऐसा लग रहा था कि विश्व कप से इंग्लैंड की छुट्टी हो जाएगी और स्कॉटलैंड उलटफेर करते हुए सुपर-8 राउंड में जगह बना लेगी. लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रैविस हेड ने 68 रन बनाए. फिर विकेट गिरे, तो मैच फंसता हुआ दिखाई पड़ा, लेकिन निचले क्रम में मारकस स्टोइनिस ने सिर्फ 29 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 59 रन बनाकर स्कॉटलैंड से मैच छीन लिया. और इसी के साथ स्कॉटलैंड का सपना तो चूर हो गया, लेकिन उसने दिल जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं