विज्ञापन

'वर्ल्ड क्लास बॉलर है क्योंकि...' इस गेंदबाज की गेंदबाजी देख हैरत में हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, बयान वायरल

Cooper Connolly On Mohammed Shami

'वर्ल्ड क्लास बॉलर है क्योंकि...' इस गेंदबाज की गेंदबाजी देख हैरत में हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, बयान वायरल
Cooper Connolly react On Mohammed Shami

Australia all-rounder Cooper Connolly On Mohammed Shami : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टीम मैनेंजमेंट ने कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया और उन्हें ट्रेविस हेड के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारा था. सेमीफाइनल में कोनोली को मोहम्मद शमी ने शुरुआत में ही आउट कर दिया था, लेकिन बाद में 21 साल के इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी से कमाल किया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया.अब कॉनॉली ने भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच को लेकर बात की है और अपने अनुभव साझा किए हैं. कॉनॉली ने ने मोहम्मद शमी को लेकर भी बात की है और भारत के इस गेंदबाज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज करार दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आईसीसी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कॉनॉली ने कहा, "एक बच्चे के रूप में, आप हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, और सेमीफाइनल में वहां जाना एक अविश्वसनीय अनुभव था, और मैं इससे बहुत कुछ सीखूंगा."

Latest and Breaking News on NDTV

कॉनॉली को पावरप्ले में मोहम्मद शमी ने आउट किया, जब अनुभवी तेज गेंदबाज ने एक शानदार आउट-स्विंग डिलीवरी के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. कॉनॉली ने शमी को लेकर कहा, "शमी एक कारण से विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं.. उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है. उनके पास काफी अनुभव है और सेमीफाइनल में उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर मुझे आउट किया."

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, "यह क्रिकेट का एक शानदार खेल था और मुझे लगता है कि हमने एक ग्रुप के रूप में इससे बहुत कुछ सीखा." 

रोहित को कॉनॉली ने किया था आउट, लेकिन इससे पहले छोड़ दिया था उनका कैच

भारत जब 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा, तो कॉनॉली दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा को आउट करने के करीब पहुंच गए, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ पाए थे, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह क्रिकेट का खेल है, आप चूकने वाले हैं, आप कैच छोड़ने वाले हैं..आपको जो सामने है, उसे स्वीकार करना होगा. (Cooper Connolly On Rohit Sharma)

Latest and Breaking News on NDTV

कूपर कोनोली ने इस बारे में कहा, “जब मैं गेंदबाजी कर रहा था, तब तक मैंने अपने दिमाग से रोहित का कैच छोड़ने) वाले ख्याल को निकाल चुका था. मैं बस जितना हो सके उतना प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा था और उम्मीद थी कि टीम के लिए सफलता हासिल करूंगा." बता दें कि रोहित 28 रन बनाकर सेमीफाइनल में  कूपर कोनोली की गेंद पर LBW आउट हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: