
IND vs AUS Nagput Pitch: नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को भारत ने एक पारी और 132 रन से हरा दिया. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ औसत नजर आए और एक के एक बाद पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने नागपुर की पिच पर ही स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास करने की योजना बनाई थी, जिसपर पानी फिर गया. दरअसल, टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रे्लियाई मैनेजमेंट ने अपील की थी कि वो नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहते हैं लेकिन इसके बाद भी नागपुर की पिच पर पानी दे दिया गया जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस योजना पर पानी फिर गया.
अब ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली (Ian Healy) ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है और इसे बेहद ही खराब बताया है. फॉक्सस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए हिली ने अपनी राय रखी है और कहा है कि भारत ने जो किया वो बेहद ही निराशाजनक है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा, 'यह वास्तव में शर्मनाक है कि नागपुर के उस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना विफल रही. यह अच्छा नहीं है, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. आईसीसी को यहां दखल देने की जरूरत है.' उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'उनके लिए जब अभ्यास के लिए अनुरोध किया गया था तो विकेट पर पानी डालना गलत था और इसमें यकीनन आगे ध्यान रखने की जरूरत है.'
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि 'वो चाहते थे कि हमारे बल्लेबाज भारत की ऐसी मुश्किल परिस्थिति में खुद को ढालने का काम करेंगे, इसलिए हमने बीसीसीआई से यह अपील की थी. इसके अलावा हमारा कोई और प्लान नहीं था. हम स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना चाहते थे.'
बता दें कि पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी 132 रन से जीता था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. 17 फरवरी को यह टेस्ट मैच शुरू होना है. रिपोर्ट की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को दिल्ली टेस्ट में आजमाया जा सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं