
टाउंसविले में शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे मुकबाला मेजबान कंगारुओं की 2-1 से सीरीज जीत का स्वाद कड़वा कर गया, लेकिन इस जायके के साथ ही कंगारू लेफ्टी पेसर मिशेल स्टॉर्क (Mitchell Starc record) ने खुद को स्पेशल क्लब में शामिल कर लिया है. स्टॉर्क ने अपने खुद को ऑस्ट्रेलिया के उन गेंदबाजों में शुमार कर लिया है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो सौ इससे ज्यादा विकेटें हासिल की हैं. स्टॉर्क ने रियान बर्ल को कैमरून ग्रीन के हाथों लपकवाने के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके आज के दौर में खासे मायने हैं.
मैच से जुड़ी ये स्टोरीं भी पढ़ें: AUS vs ZIM : जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर रचा इतिहास
जो कैच इस फैन ने पकड़ा, वह बड़े-बडे़ फील्डर ऐसे नहीं पकड़ पाएंगे, video आपकी आंखें खोल देगा
अपने 33वें साल में चल रहे स्टॉर्क ने अपने 102वें अंतराष्ट्रीय वनडे में हासिल की. निश्चित ही, स्टॉर्क के भीतर काफी क्रिकेट अभी बाकी है. और वह दिन दूर नहीं कि जब 71 टेस्ट मैचों में 287 विकेट चटका चुका यह लेफ्टी पेसर जल्द ही इस फौरमेट में तीन सौ का आंकड़ा छुएगा.
कुछ दिन पहले ही वॉ को पीछे छोड़ा था और अब...
कुछ दिन पहले ही स्टॉर्क ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 195 विकेट लिए थे. और अब इस पेसर की नजरें पूर्व दिग्गज क्रेग मैक्डरमॉट पर लगी हैं, जिनके खाते में 138 मैचों में 203 विकेट हैं. साफ है कि स्टॉर्क को उनके पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ चार विकेट की तरकार हैं. यहां खास बात यह है कि स्टॉर्क ने अभी तक इस मामले में बाकी पेसरों से बहुत ही तेज गति के साथ आंकड़ा चुआ है. मैक्डरमॉट ने उनसे कहीं ज्यादा मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें:
"आप नहीं खेले, अच्छा लगा", शाहीन शाह आफरीदी से भारतीय फैन की बातचीत का Video हुआ वायरल
विराट कोहली की पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने किया कॉमेंट, तो अनुष्का को लेकर भिड़ गए फैंस
VIDEO: हमारे बाकी रुचिकर Videos देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं