
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच में हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कहा कि उनकी टीम ने लक्ष्य का सकारात्मक तरीके से पीछा करने की योजना बनाई थी. हेड ने 21 रन पर दो विकेट लेने के बाद 48 गेंद पर 62 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर आउट करने के बाद 47.2 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की.
हेड ने पुरस्कार समारोह में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है, हम जरूरी रन गति से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं. मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे निराश हूं.'
उन्होंने हेनरिच क्लासेन को शानदार गेंद पर बोल्ड कर मैच का रुख मोड़ा. हेड ने कहा, ‘‘ यह सीधे गेंद की तरह था. मैं विकेट चटकाना चाहता था. गेंद कैसे टर्न होकर विकेट से टकरा गयी यह मुझे भी पता नहीं चला. पिच को देखने के बाद मैं कुछ ओवर गेंदबाजी के लिए तैयार था.' वास्तव में क्लासेन का विकेट उन दो लगातार गेंदों में से एक था, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टर्निंग प्वाइंट रहे. अगर इनमें से क्लासेन कुछ और और पिच पर टिक जाते, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात मुश्किल होते क्योंकि ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर कहीं ज्यादा होता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं