Aus vs Pak: रिकी पोंटिग ने की पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर अहम टिप्पणी

Aus vs Pak: रिकी पोंटिग ने की पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर अहम टिप्पणी

रिकी पॉन्टिंग की फाइल फोटो

ब्रिस्बेन:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं. पोंटिंग ने कहा है कि बाबर आजम मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. ध्यान दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया वीरवार से पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह की होगी टीम इंडिया में वापसी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार...

पोंटिंग का मानना है कि बाबर एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका अभी बेस्ट परफॉर्मेस आना बाकी हैं. पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "अभी हमने उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है. टेस्ट में उनका 35 का और वनडे में 54 का औसत है. वह एक बेहद विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं"


यह भी पढ़ें: फैन ने पूछा-मौजूदा समय में आउट करने में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन, शोएब ने दिया यह जवाब

उन्होंने कहा, "वह अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उत्साहित हैं और मैं भी इसे देखने के लिए. मैंने कई ऑस्ट्रेलियाई और कीवी बल्लेबाजों को देखा है और अब उन्हें देखना चाहता हूं. वह कुछ भी कर सकते हैं"

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोंटिंग से पहले पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी भी बाबर की तारीफ कर चुके हैं