विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

Aus vs Pak: वॉर्नर ने रोहित को जारी की चेतावनी, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Australia vs Pakistan, 18th Match: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ मिलकर 259 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की

Aus vs Pak: वॉर्नर ने रोहित को जारी की चेतावनी, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Australia vs Pakistan, 18th Match
नई दिल्ली:

जब-जब क्रिकेट पंडित और आलोचक ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) पर उंगली उठाते हैं, या उन्हें आलोचना के लिए घेर लेते हैं, तो यह लेफ्टी बल्लेबाज ऐसा जवाब देता है कि सभी अपनी खोली में चले जाते हैं. और World Cup 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ (Aus vs Pak) वॉर्नर ने ऐसा ही जवाब देते हुए पाकिस्तानी बॉलरों की सुतली खोल दी. वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों से 163 रन बनाए, तो कई रिकॉर्ड भी इस हुई धुनाई से बह निकले. और वॉर्नर ने इसी के साथ ही स्पेशल रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी वॉर्निंग जारी कर दी. 

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान Live Blog

यूं तो डेविड वॉर्नर वनडे इतिहास में डेढ़ सौ से ऊपर का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को काफी पहले ही पीछे छोड़ चुके थे. लेकिन नया पहलू यह है कि अब वॉर्नर भारतीय कप्तान के बराबरी के लिए तैयार खड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर की 163 रन की पारी उनके वनडे करियर में सातवां ऐसा मौका रहा, जब उन्होंने 150 या इससे ऊपर का स्कोर बनाया. अब उनसे ज्यादा सिर्फ रोहित (8) ने ही यह कारनामा किया है, जबकि सचिन, गेल और कोहली पांच-पांच बार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. 

वहीं, नया पहलू यह रहा कि जब बात World Cup के करीब 48 साल के इतिहास की आती है, तो यह पहला मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने तीसरी बार यह कारनामा किया है. और यह बात डेविड वॉर्नर का स्तर बयां करने के लिए काफी है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि वॉर्नर के अलावा कोई और बल्लेबाज 48 साल में डेढ़ सौ के आंकड़े को दोबारा नहीं छू सका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com