
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी घोषित करना उनके लिए सिरदर्द बन गया, पेन ने जब पारी घोषित की तब डेविड वॉर्नर 335 रनों पर नाबाद थे और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन था. पेन की इस घोषणा ने वॉर्नर से 400 रन बनाने का मौका छीन लिया, इस पर सोशल मीडिया पर पेन की काफी आलोचना की जा रही है.
Two words: David Warner.#AUSvPAK https://t.co/hGe7ibxJl7
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2019
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने नाबाद तिहरे शतक के साथ रचा इतिहास, इन रिकॉर्डों के क्या कहने
एक यूजर ने लिखा, "टिम पेन भाई मैं इस बात का कोई कारण नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि आपने क्यों डेविड वॉर्नर को 400 रन बनाने से महरूम कर दिया. सिर्फ 127 ओवर हुए थे और साढ़े तीन दिन का खेल बचा था. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए हैं. अगर पाकिस्तान 350 भी बना लेती तो आपको दोबारा बल्लेबाजी का मौका मिलता. भाई आपके बिना ऑस्ट्रेलिया ने किया खोया है"
Tim Paine Is Morden Day Rahul Dravid
— Ved. (@AjaySRKFan) November 30, 2019
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना यह स्पेशल रिकॉर्ड, अब हो गए सर डॉन ब्रेडमैन से आगे
एक और यूजर ने पेन के इस फैसले को दुखद बताया है, "टिम पेन ने एक खिलाड़ी के जीवन में आने वाले एक मात्र और सबसे बड़े मौके को छीन लिया. अगर डेविड वॉर्नर विकेट पर 10-11 ओवर और रहते तो वह आसानी से ब्रायन लारा के रिकार्ड तो तोड़ देता"
Tim Paine crushed once in a lifetime opportunity for #DavidWarner and the new era fans too.
— Randy Orton Guy (@Savage__Guy) November 30, 2019
#AUSvPAK pic.twitter.com/nAyI8uJzmt
एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान जीत होने वाली है. निश्चित टिम पेन किसी चीज को लेकर ईर्ष्या कर रहे होंगे. वह जानते थे कि अगर वह पारी को आगे बढ़ाते हैं तो वॉर्नर 370-380 तक पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद पारी घोषित करना ठीक नहीं होगा"
Exactly. This was once in a life time opportunity for any batsman . I feel for @davidwarner31 . Tim paine has single handedly snatched witnessing of historic moment from cricket fans all over the world. #Warner300
— WOKEZombie (@OnyourNot) November 30, 2019
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
एक और प्रशंसक ने लिखा कि पेन को ड्रिंक्स ब्रेक में वार्नर को बता देना चाहिए था कि वह अपने 400 रन पूरे कर लें. उन्होंने लिखा, "टिम पेन को 10 ओवर और इंतजार करना चाहिए था. उन्हें ड्रिंक्स ब्रेक में वॉर्नर को संदेश भेज देना चाहिए था कि वह जल्दी अपने 400 पूरे कर लें.