Aus vs NZ: इसलिए ट्रेंट बोल्ट हो गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर

Aus vs NZ: इसलिए ट्रेंट बोल्ट हो गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर

ट्रेंट बोल्ट की तस्वीर

मेलबर्न:

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) चोट के कारण 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मेलबर्न में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बोल्ट (Trent Boult) को चोट लगी. बोल्ट के दाएं हाथ में फ्रेक्चर है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की है कि ट्रेंट बोल्ट को पूरी तरह ठीक होने में करीब चार सप्ताह का वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे आदत से मजबूर Javed Miandad ने CAA को लेकर भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

एनजेडसी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि बाउल्ट के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: दानिश कनेरिया एक बार फिर नए आरोपों के साथ पाकिस्तान सरकार और पीसीबी पर बरसे

बीते महीने इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान बोल्ट को पसलियों में चोट लगी थी और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे. 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पर्थ में खेला गया दिन-रात का वह टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने 296 रनों से जीता था.