Aus vs NZ 2nd Test: नील वेग्नर बस जरा सा ही रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन हासिल की बड़ी उपलब्धि

Aus vs NZ 2nd Test: नील वेग्नर बस जरा सा ही रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन हासिल की बड़ी उपलब्धि

नील वेग्नर की यह उपलब्धि खास है

मेलबर्न:

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेग्नर (Neil Wagner) टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) का नाम था. वेग्नर ने यह मुकाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल किया. हेडली ने 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे जबकि वेग्नर ने 46वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे आदत से मजबूर Javed Miandad ने CAA को लेकर भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

मतलब यह कि वेग्नर हेडली का रिकॉर्ड तोड़ने से बस जरा सा ही चूक गए. मतलब यह कि अगर यह रिकॉर्ड तीन मैच पहले ही उनकी झोली में आ जाता है, तो वह रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड पर पानी फेर देते. वेग्नर से पीछे ट्रेंट बाउल्ट हैं, जिन्होंने 52 मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए थे. टिम साउदी और क्रिस केर्न्‍स ने क्रमश: 56 और 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 


VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

इसके अलावा वेग्नर सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत के रवींद्र जडेजा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com