Aus vs NZ 1st Test: मार्नस लबुशाने ने शतक जड़कर पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को किया निराश

Aus vs NZ 1st Test: मार्नस लबुशाने ने शतक जड़कर पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को किया निराश

मार्नस लबुशाने की फाइल फोटो

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट-पहला दिन
  • ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 248 रन, वॉर्नर 43, स्मिथ 43, लबुशाने 110*, हेड 20*
  • वैंगर ने चटकाए चार में से 2 विकेट
पर्थ:

बेहतरीन फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशाने (Marnus Labuschagne) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच (Aus vs NZ 1st Test) के शुरुआती दिन (1st Day) बृहस्पतिवार को हावी नहीं होने दिया. पर्थ में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने कुछ चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी का सामना करने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 248 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  मुंबई ने बड़ौदा को दी बड़े अंतर से मात, अन्य परिणाम भी देखें

लगभग 40 डिग्री तापमान में पसीना बहाने के बाद कीवी गेंदबाजों ने बाद में स्टीव स्मिथ (43) और मैथ्यू वेड (12) को आउट करके वापसी की. लबुशाने (Marnus Labuschagne ) हालांकि चट्टान की तरह डटे हुए हैं. उन्होंने अभी 110 रन बनाए हैं. उनके साथ ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:  इसलिए सेलेक्टरों ने मयंक अग्रवाल को दी पृथ्वी शॉ पर वरीयता, वनडे टीम घोषित

गर्मी अधिक होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा, लेकिन लबुशाने पर इसका असर नहीं पड़ा और उन्होंने बेदाग पारी खेली. एशेज के दौरान स्मिथ के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले लबुशाने ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्पिनर मिशेल सैंटनर पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके विपरीत स्टार बल्लेबाज स्मिथ जूझते हुए नजर आए और उन्होंने अपने 43 रन के लिये 164 गेंदें खेली। नील वैगनर (52 रन देकर दो) ने उन्हें पवेलियन भेजा. वैगनर ने इससे पहले डेविड वॉर्नर (43) का अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लिया था, जो बर्न्स (नौ) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे