Aus vs Ind: इस बड़ी वजह के कारण रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए, बीसीसीआई ने किया सीए से अनुरोध
Aus vs Ind:अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. सभी ने यह सोचा कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट होने के लिए ही भारत लौटे हैं. रोहित फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस पर जमकर पसीना बहा रहे हैं, जो रोहित के आलोचकों के कारण को सही ठहराती है, लेकिन उनके भारत लौटने के पीछे बड़ा कारण कुछ और ही था. और रोहित की आलोचना ठीक नहीं है.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: November 25, 2020 02:32 PM IST

सभी यह मानकर चल रहे थे कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के खत्म होने के बाद चोट विवाद के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (Rohit Sharma)को जब टेस्ट टीम में चुना गया, तो वह सभी खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे, लेकिन अब जब हालात ऐसे हो चुके हैं कि रोहित टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे, तो एक बड़ा तबगा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ही उंगली उठा रहा है, लेकिन इन लोगों को दरअसल इसके पीछे की असल वजह मालूम नहीं है! अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई से भारत वापस लौटे, तो उसके पीछे कारण भी बड़ा ही रहा.
अब रोहित शर्मा के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. सभी ने यह सोचा कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट होने के लिए ही भारत लौटे हैं. रोहित फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस पर जमकर पसीना बहा रहे हैं, जो रोहित के आलोचकों के कारण को सही ठहराती है, लेकिन उनके भारत लौटने के पीछे बड़ा कारण कुछ और ही था. और रोहित की आलोचना ठीक नहीं है.
Rohit Sharma's biggest sixes.
— HITMAN ROCKY #MI (@HITMANROCKY45_) November 23, 2020
Class & Elegance H.I.T.M.A.N
103M Six against Aus in 2017
104M Six against SL in 2017
104M Six against RPS in 2016
108M Six aginst RCB in 2009
115M Six against KKR in 2009 @ImRo45 #RohitSharma #Hitman pic.twitter.com/88wwcoPnak
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई ड्रेस सामने आयी, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को याद आया 1992 का वर्ल्ड कप
रोहित के भारत लौटने की वजह उनकी चोट ही नहीं थी, बल्कि बड़ा कारण यह था कि इस दिग्गज बल्लेबाज के पिता कोविड-19 से पीड़ित हो गए हैं. नजदीकी सूत्रों के अनुसार यही वजह रही कि शुरुआत में सब तय होने जाने के बावजूद रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए और खिताब जीतने के बाद सीधे मुंबई आ गए क्योंकि उनके पिता को कोविड-19 हो गया था. सूत्र के अनुसार इस स्थिति के बाद अगर अगर वह टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहते थे, तो उनका एनसीए जाने का कोई मतलब नहीं था. वह आसानी से पत्नी रितिका और परिवार के साथ ठहर सकते थे. ऐसे में यहां यह कहने के पीछे कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: गांगुली का खुलासा, पिछले करीब चार महीने में 22 कोविड-19 टेस्ट से गुजरे
Promoted
बहरहाल, अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रोहित और ईशांत के लिए क्वारंटीन नियमों में छूट देने का अनुरोध किया है. हालांकि, यह सीए के हाथ में नहीं है और वहां यह नियम सरकार ने बनाए हैं.वर्तमान नियमों के अनुसार बाहर से ऑस्ट्रेलिया आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन आइसोलेशन में रहना होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.