Aus vs Ind: इस वजह से वकार यूनिस कर रहे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद
Aus vs Ind: वकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा प्रहार करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त की पीड़ा को महसूस कर रहे होंगे. वकार ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: November 25, 2020 04:29 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) का मानना है कि भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाजों और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से दोनों टीमों के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला काफी प्रतिस्पर्धी होगी. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को सिडनी में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी.
वकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा प्रहार करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त की पीड़ा को महसूस कर रहे होंगे. वकार ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वॉर्नर तथा स्टीव स्मिथ की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं, लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी.'
The wait is over. @cheteshwar1 is back in the nets and is back to doing what he loves the most. Bowlers be prepared for a long workout. #TeamIndia pic.twitter.com/uAKEBE9PQf
— BCCI (@BCCI) November 19, 2020
यह भी पढ़ें: सौरव ने बतायी अपनी पसंद, कौन हैं वर्तमान में दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय विकेटकीपर
उन्होंने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली है जिसमें पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं इसलिए मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है.' पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि एडीलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा तथा इशांत शर्मा के कम से कम पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने से भारत की श्रृंखला जीतने वाले उम्मीदों पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई ड्रेस सामने आयी, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को याद आया 1992 का वर्ल्ड कप
Promoted
एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद कोहली पितृत्व अवकाश पर जाएंगे जबकि रोहित और इशांत अब तक चोटों से नहीं उबर पाए हैं और दूसरे टेस्ट के बाद ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ पाएंगे. वकार ने कहा, ‘रोहित शीर्ष खिलाड़ी है जबकि इशांत काफी अनुभवी है और उसने काफी विकेट हासिल किए हैं और वे टेस्ट मैचों के लिए नहीं आ पाएंगे तो भारत को उनकी कमी खलेगी.'
VIDEO: कुछ दिन पहे विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.