Aus vs Ind: इस वजह से ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट पर खड़ा किया सवाल
Aus vs Ind: ली की राय है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो उसे आराम दिया जा सकता है, लेकिन फिट खिलाड़ियों को जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे एक हफ्ते का भी ब्रेक मिलता है, भले ही यह टूर्नामेंट में ब्रेक है या फिर मुझे आराम दिया गया, तो इसके बाद आपको फिर से लय हासिल करनी होती है.’
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: December 03, 2020 08:35 PM IST

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला के महज दो मैचों के बाद पैट कमिंस को आराम देने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले पर सवाल उठाये. तेज गेंदबाजी के अगुआ कमिंस अगस्त में इंग्लैंड दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये भी खेले थे. उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत अंतिम वनडे के लिये आराम दिया गया है और वह आगामी टी20 श्रृंखला का भी हिस्सा नहीं होंगे. ली ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, ‘यह शायद उसका फैसला नहीं होगा, वह शायद खेलना चाहता होगा, खिलाड़ी आमतौर पर खेलना चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें: ये हैं ऑस्ट्रेलिया-भारत की 'फाइनल इलेवन', जो पहले टी20 में मैदान पर दिखेंगी!
उन्होंने कहा, ‘दो मैचों के बाद उन्हें थकना नहीं चाहिए. मैंने हमेशा पाया है कि व्यक्तिगत रूप से मैं जितने ज्यादा मैच खेलता था, उतना ज्यादा बेहतर लय में होता था.'ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों को शुक्रवार से कैनबरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ना है.
यह भी पढ़ें: बदली मनोदशा के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच से लेकर 'तमाम अहम पहलू'
Promoted
ली की राय है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो उसे आराम दिया जा सकता है, लेकिन फिट खिलाड़ियों को जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे एक हफ्ते का भी ब्रेक मिलता है, भले ही यह टूर्नामेंट में ब्रेक है या फिर मुझे आराम दिया गया, तो इसके बाद आपको फिर से लय हासिल करनी होती है.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.