Aus vs Ind: स्टीव स्मिथ ने किया आर. अश्विन के खिलाफ रणनीति का खुलासा, बोले कि...
Australia vs India 3rd Test:स्मिथ पहले दो टेस्ट में रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन सिडनी क्रिकेट मैदान पर कुछ आक्रामक शॉट खेलते हुए 31 रन बना लिये हैं और वह मारनस लबुशेन (नाबाद 67) के साथ क्रीज पर डटे हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक दो विकेट पर 166 रन बना लिये. स्मिथ और लबुशेन ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी निभा ली है.
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: January 07, 2021 03:50 PM IST

हाईलाइट्स
-
अश्विन ने पिछले मैचों में किया है दो बार आउट
-
सिडनी में दबाव में उतरे थे स्टीव स्मिथ
-
अश्विन के सामने दिखे बहुत ही कॉन्फिडेंट
Aus vs Ind 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) पिछले दोनों टेस्ट में आर. अश्विन (R. Ashwin) के जाल में फंसे, लेकिन इसके बावजूद स्मिथ ने सिडनी में कदमों का इस्तेमाल करते हुए इस ऑफी के सामने आक्रामक रवैया दिखाया. बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह पहले अश्विन (Ashwin) के खिलाफ आउट होने से कहीं से किसी भी तरह के दबाव में हैं. और मैच के बाद स्मिथ ने ऐसा करने के पीछे अपनी रणनीति का भी खुलासा किया. स्मिथ ने कहा कि वह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को दबाव में लाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने पहले दो टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से उन्हें काफी परेशान किया और दो बार आउट भी किया,
स्मिथ पहले दो टेस्ट में रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन सिडनी क्रिकेट मैदान पर कुछ आक्रामक शॉट खेलते हुए 31 रन बना लिये हैं और वह मारनस लबुशेन (नाबाद 67) के साथ क्रीज पर डटे हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक दो विकेट पर 166 रन बना लिये. स्मिथ और लबुशेन ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी निभा ली है.
Promoted
स्मिथ ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘क्रीज पर थोड़ा समय बिताकर अच्छा महसूस हो रहा है, मारनस के साथ साझेदारी करना अच्छा रहा। मैं उसे (अश्विन को) थोड़ा दबाव में लाना चाहता था जो मैंने इस श्रृंखला में अभी तक नहीं किया है.'भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए स्मिथ बल्लेबाजी करते समय आत्मविश्वास से भरे थे, पर उन्होंने कहा, ‘मैं ग्रिप पर थोड़ी मजबूती बनाये रखने की कोशिश कर रहा था जिसमें मैं जूझ रहा हूं. इसलिये मैं आज रन जुटा पाया. मैंने शुरू में कुछ चौके भी लगाये. मारनस अच्छा खेला, उम्मीद करते हैं कि हम शुक्रवार को भी अच्छी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.