विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

Aus vs Ind: शमी की ये गेंद कंगारू बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किलें पैदा करेंगी, गावस्कर ने कहा

Aus vs Ind: गावस्कर का जवाब तब आया है, जब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसी बाबत एक बयान दिया था. स्मिथ ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों के लिए लगातार शॉर्ट गेंदबाजी करना खासा मुश्किल होगा. स्मिथ ने अपने बयान में कीवी बॉलर नील वैगनर का जिक्र किया था. वैगनर ने स्मिथ को शॉर्ट गेंदबाजी से चार बार आउट किया था.

Aus vs Ind: शमी की ये गेंद कंगारू बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किलें पैदा करेंगी, गावस्कर ने कहा
Aus vs Ind: सुनील गावस्कर की बात दम है.
नई दिल्ली:

हालिया सालों में भारत के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुद को एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है. आईपीएल का हालिया प्रदर्शन भी उनके बारे में बताने के लिए काफी है, तो ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में भी शमी ने कंगारुओं पर जमकर कहर ढाया था. तब शमी ने चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. और उन्होंने भारत की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभायी थी. और अब एक बार फिर से कप्तान और कोच की नजरें शमी की ओर जा रही हैं. पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शमी की जमकर तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहने को कहा है. 

यह भी पढ़ें: विराट की इस सलाह ने बेहतर महसूस कराया, मोहम्मद सिराज ने मां की दी सलाह को भी याद किया

गावस्कर ने एक पत्रिका से बातचीत में कहा कि शमी के पास बहुत ही शानदार बाउंसर है. अगर यह  सही टारगेट पर पड़ती है, तो आप बहुत हद तक आश्वस्त हो सकते हो कि ज्यादातर बल्लेबाज उनकी बाउंसर को हेंडल नहीं कर पाएंगे. सनी बोले कि शमी ज्यादा लबे नहीं  है, लेकिन उनकी शॉर्ट गेंद बल्लेबाज के कंधे और सिर तक आती है और इस गेंद को खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. अगर शमी की लय सही रहती है, तो उन्हें खेलना आसान होने नहीं जा रहा.

यह भी पढ़ें: ...तो विराट पक्का चौथे टेस्ट मैच में खेलते, शास्त्री ने किया कोहली के सीरीज से हटने का समर्थन

गावस्कर का जवाब तब आया है, जब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसी बाबत एक बयान दिया था. स्मिथ ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों के लिए लगातार शॉर्ट गेंदबाजी करना खासा मुश्किल होगा. स्मिथ ने अपने बयान में कीवी बॉलर नील वैगनर का जिक्र किया था. वैगनर ने स्मिथ को शॉर्ट गेंदबाजी से चार बार आउट किया था. स्मिथ ने इस गेंदबाज के बारे में कहा था कि वैगनर के पास गजब की काबिलियत है और उसकी गति में जमा या घटाव होता रहता है.  और ऐसा आपके सिर और पसलियों के बीच होता है. स्मिथ ने कहा था कि अगर टीमें इस अंदाज में उन्हें आउट करने की योजना बना रही हैं, तो उनके गेंदबाजों को लगातार ऐसी गेंदबाजी के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी. और यह आसान नहीं होने जा रहा.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com