
ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता मोहम्मद गौस का शुक्रवार को निधन हो गया. सिराज के पिता फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को पिता के निधन के बारे में शुक्रवार को अभ्यास सत्र से लौटने के बाद सूचना दी गई. विडंबना सिराज के साथ यह है कि कोविड-19 को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार के कड़े नियमों के कारण मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिता की अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ पाएंगे. सिराज के पिता की निधन की खबर सार्वजनिक होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी. तमाम फैंस सिराज को सांत्वना दे रहे हैं और शोक प्रकट कर रहे हैं.
Mohammad Siraj's father passed away
— Sayyad Zußair (@Zubair__25) November 20, 2020
You have already made him proud. Stay strong Siraj bhai pic.twitter.com/PDMS7AYVmb
एक पत्रिका के हवाले से सिराज ने कहा कि मेरे पिता हमेशा यही चाहते थे कि मैं देश का नाम रोशन करूं और मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरे शुरुआती दिनों में मेरे जुनून को बरकरार रखने और क्रिकेट के लिए ऑटोरिक्शा चलायी है. हाल ही में सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और यही प्रदर्शन उनकी स्विंग गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन की वजह बन गया.
Mohammad Siraj's father passes away due to lung ailment.
— ₴Ⱨ₳ⱤłQ ₭Ⱨ₳₦(@Shariqnawazkha4) November 20, 2020
He currently in Australia with Indian team but due to current lockdown rules he cannot go and see his father for the last time
Allah unko jannat ata farmay pic.twitter.com/VePAGyE85n
मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ वह स्पेल डाला था, जिसने एकदम से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए प्रबल दावेदार बना दिया. सिराज ने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 4 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. और इस मैच से ठीक एक रात पहले ही सिराज के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और पिता के लिए बहुत ही चिंतित मनोदशा के बावजूद सिराज ने आरसीबी के लिए मैच जीता और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे.
I Remember while giving interview to RCB youtube channel He Said " Papa auto chala k aate the fir bhi mujhe daily 50 rupey dete the"
— ABDULLAH NEAZ (@abdullah_neaz) November 20, 2020
Father who worked hard to earn bread Din't saw His son for the last time. Life is such #MuhammadSiraj #BCCI #RIP #Siraj #RCB #Hyderabad pic.twitter.com/NrLxy7n06c
पिता के निधन से दुखी सिराज ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही स्तब्धकारी खबर है. मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सहारा खो दिया है. मेरे पिता का सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं. मैं खुश हूं कि मैं वह महसूस कर सकता हूं और उनके लिए खुशी ला सकता हूं. टीम के कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने मुझे इस बारे में खबर दी. उन्होंने मुझसे साहसी बनने और हर तरह का सहयोग देने की बात कही. बहरहाल, दुर्भाग्यपूर्ण बात इस सीमर के लिए यह है कि ऑस्ट्रेलिया के कड़े क्वारंटीन नियमों के कारण सिराज पिता की अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने के लिए भारत वापस नहीं लौट पाएंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं