Aus vs Ind: लकी टी. नटराजन तो छा गए, यह बेहतरीन कैच बना चर्चा का विषय, VIDEO
Aus vs Ind: नटराजन का एक बार को देखने में आसान लगता है, लेकिन इसे मुश्किल और बहुत ही खास बनाता है नटराजन का उल्टी दिशा में दौड़कर कैच को लपकना. बोर्ड ने इस पोस्ट किया, तो इस पर रुचिकर कमेंट भी आए. बीसीसीआई ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे में जो भी चीज नटराजन के रास्ते में आयी है, उसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया है.'
- Posted by Manish Sharma
- Updated: January 03, 2021 04:38 PM IST

हाईलाइट्स
-
टी. नटराजन का वीडियो हुआ वायरल
-
इस कैच के क्या कहने!
-
अब टेस्ट में भी दिखेगा जलवा
जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे में अगर किसी खिलाड़ी को खोज करार दिया जा सकता है, तो उसमें लेफ्टी बॉलर टी. नटराजन (T.Natarajan) हैं, जो दौरा खत्म होने से पहले ही स्थानीय ही नहीं, बल्कि भारतीय मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों के बीच चर्चा विषय बने हुए हैं. प्रैक्टिस सेशन में पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं. और अब नटराजन (T.Natarajan) का एक बेहतरीन कैच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो उन्होंने नेट अभ्यास के दौरान पकड़ा. बीसीसीआई ने उनके कैच को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, तो यह कैच देखते ही देखते वायरल हो गया.
नटराजन का एक बार को देखने में आसान लगता है, लेकिन इसे मुश्किल और बहुत ही खास बनाता है नटराजन का उल्टी दिशा में दौड़कर कैच को लपकना. बोर्ड ने इसका वीडियो पोस्ट किया, तो इस पर रुचिकर कमेंट भी आए. बीसीसीआई ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे में जो भी चीज नटराजन के रास्ते में आयी है, उसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया है.'
ध्यान दिला दें कि टी. नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में की थी. इसके बाद वह टी20, फिर वनडे और अब चोटिल उमेश यादव की जगह टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे. लेकिन अहम बात रही है टी. नटराजन का छाप छोड़ना और दिग्गजों के दिल जीतना. टी. नटराजन ने कैनबरा में वनडे करियर का आगाज करते हुए 70 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. वहीं, टी20 में टी. नटराजन दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. टी. नटराजन ने तीन मैचों में 6.91 इकॉनमी रेट से छह विकेट चटकाए थे. और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद नटराजन को प्रैक्टिस बॉलर के रूप में टेस्ट टीम के साथ बनाए रखा, लेकिन ऐसा लगता है कि भाग्य भी नटराजन पर पूरी तरह से नहीं, बल्कि हाथ धोकर मेहरबान है. उमेश यादव की जगह अब नटराजन आखिरी दो टेस्ट मैच का हिस्सा हैं. और अगर टी. नटराजन को तीसरे टेस्ट में इलेवन में शामिल कर लिया जाता है, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.