
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) से अपना कद ही ऊंचा नहीं किया, बल्कि यह उनके लिए नया रिवार्ड भी लेकर आया. नयी चयन समिति ने उनके प्रदर्शन को स्वीकार किया और चोटिल (?) रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 में उन्हें भारत का उपकप्तान नियुक्त कर दिया, जिसे लेकर केएल राहुल बहुत ही ज्यादा उत्साहित और प्रसन्न हैं. ध्यान दिला दें कि केएल राहुल के वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में पहली पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया है. हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) टीम के उप-कप्तान जरूर चुने गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा के विवाद ने उनकी उपलब्धि को थोड़ा सा छिपा दिया है.
बहरहाल, राहुल ने कहा कि उप-कप्तानी मिलना उनके लिए बहुत ही खुशी और गौरव का पल है. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन मैं खुश हूं. किंग्स इलेवन पंजाब की वेबसाइट पर केएल राहुल ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी और चुनौती के लिए तैयार हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करूंगा. बता दें कि केएल राहुल ने अभी तक आईपीएल में 15 मैचों में 59.50 के औसत से 595 रन बनाए हैं और कई मैच उन्होंने पंजाब के लिए अपनी बल्लेबाजी से एकतरफा बना दिए. इसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ठीक होने के बाद कपिल देव बोले- 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम से मिलना चाहता हूं...देखें पूरा Video
राहुल ने कहा कि मैं इस दौरे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन उससे पहले अगले 2-3 हफ्ते बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे. उसके बाद अगले 2-3 महीने बहुत ही खास होने जा रहे हैं. मैं फिलहाल एक समय में एक ही चीज के बारे में सोच रहा हूं. मैं इससे आगे नहीं जाना चाहता. पहले आईपीएल पर ध्यान केंद्रित है और फिर ऑस्ट्रेलिया दौर पर ध्यान दिया जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शुक्रवार को बहुत ही अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. पंजाब की टीम टेबल में चौथे और राजस्थान सातवें नंबर पर है. मुकाबला अच्छे नेट रनरेट के साथ जीतकर पंजब के साफ टेबल में दिल्ली की तीसरी पायदान कब्जाने का अच्छा मौका है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं