विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

Aus vs Ind: भारतीय मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट के लिए फाइनल इलेवन में ये चार बदलाव करने को तैयार, सूत्रों की रिपोर्ट

Ind vs Aus 2nd Test: पहले डेस्ट में कंगारुओं के हाथों 8 विकेट से पिटने के बाद प्रशंसकों में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है. इस हार के बाद एक और बुरी खबर भारतीय टीम के लिए यह रही कि बैटिंग के दौरान चोटिल हुए मोम्मद शमी (Mohammad Shami) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) के पारिवारिक कारणों के कारण बाकी तीन टेस्ट से हटने के कारण हालात और मुश्किल हो गए हैं. 

Aus vs Ind: भारतीय मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट के लिए फाइनल इलेवन में ये चार बदलाव करने को तैयार, सूत्रों की रिपोर्ट
Aus vs Ind 2nd Test: अजिंक्य रहाणे के लिए सीरीज के बाकी मैच बड़ी चुनौती होंगे
नई दिल्ली:

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Aus vs India) के खिलाफ खत्म हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दो दिन दबदबा बनाने के बाद भारतीय टीम तीसरे दिन हवा-हवा हो गयी. पूरी टीम अपने सर्वकालिक न्यूनतम स्कोर 36 पर सिमट गयी. और इस हार के बाद पूरी टीम चौतरफा आलोचना झेल रही है, तो 26 से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर टीम को सुझाव भी दे रहे हैं. पहले डेस्ट में कंगारुओं के हाथों 8 विकेट से पिटने के बाद प्रशंसकों में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है. इस हार के बाद एक और बुरी खबर भारतीय टीम के लिए यह रही कि बैटिंग के दौरान चोटिल हुए मोम्मद शमी (Mohammad Shami) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) के पारिवारिक कारणों के कारण बाकी तीन टेस्ट से हटने के कारण हालात और मुश्किल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले, तिल का पहाड़ मत बनाओ, लेकिन...

बहरहाल, अब जबकि दूसरा टेस्ट शुरू होने में लगभग पांच दिन बाकी बचे हैं, तो करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के साथ पर्व दिग्गजों के बीच भी दूसरे टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम को लेकर चर्चा हो रही है. सूत्रों के अनुसार टीम मैनेजमेंट एमसीसी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बड़े स्तर पर फाइल इलेवन में बदलाव की प्लनिंग कर रहा है. अब जबकि हालात ने दो बदलाव अनिवार्य ना दिए हैं, तो वहीं सूत्रों ने बताया कि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन में चार बदलाव होने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने यह कहकर भारतीय बल्लेबाजों का किया बचाव, बोले कि...

सूत्रों ने बताया कि केएल राहुल फिर से टेस्ट इलेवन में वापसी के लिए तैयार हैं और वह मिड्ल ऑर्डर में विराट कोहली की जगह लेंगे. अब जबकि यह साफ नहीं है कि राहुल नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे, तो वहीं भारत इस क्रम पर कप्तान अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी को खिलाने पर भी विचार कर रहा है. इसके अलावा चोटिल मोहम्मद शमी की गेंद पर मोहम्मद सिराज टेस्ट करियर का आगाज करने के लिए तैयार हैं. सिराज ने प्रैक्टिस मैच में बहेतर प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए हैं. 26 साल के सिराज 38 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 23.44 के औसत से 152 विकेट ले चुके हैं.

वहीं, शुबमन गिल भी टेस्ट करियर का आगाज करने जा रहे हैं, तो पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले पृथ्वी शॉ को मैनेजमेंट ने बाहर बैठाने का मन बना लिया है. पृथ्वी न केवल बल्ले से फ्लॉप रहे, बल्कि फील्डिंग में भी उन्होंने कैच टपकाए. केवल एक मैच के आधार पर पृथ्वी को ड्रॉप करना एक सख्त फैसला जरूर हो सकता है, लेकिन पृथ्वी मानसिक और तकनीकी रूप से एकदम फर्श पर दिख रहे हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com