विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2021

Aus vs Ind: इयान चैपल ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया यह बड़ा बयान, बोले कि...

Aus vs Ind: चैपल ने इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज तथा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की. अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा चैपल ने कहा कि रहाणे का योगदान भारत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ.

Aus vs Ind: इयान चैपल ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया यह बड़ा बयान, बोले कि...
Ind vs Aus:
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) भी भारत  कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के मुरीद हो गए हैं. मेलबर्न टेस्ट में प्रदर्शन और कप्तानी से दुनिया भर के दिग्गजों पर असर छोड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब इयान चैपल का उनका गुणगान करना मायने रखता है. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘जन्मजात नेतृत्वकर्ता' करार देते हुए इयान चैपल ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत का श्रेय बल्ले से उनके उपयोगी योगदान के अलावा ‘चतुराई से भरी साहसिक' कप्तानी को दिया. एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने रहाणे की अगुवाई में मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी. 

चैपल ने एक वेबसाइट के लिए लिखे कॉलम में लिखा, ‘इसमें कोई हैरानी नहीं कि अजिंक्य रहाणे ने एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर शानदार तरीके से भारत की अगुवाई की. जिस किसी ने भी 2017 में धर्मशाला में उन्हें कप्तानी करते हुए देखा होगा वह पहचान गया होगा कि उनका जन्म क्रिकेट टीमों का नेतृत्व करने के लिये हुआ है.' धर्मशाला में 2017 में खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने चौथे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल करके चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारत ने तब भी लक्ष्य का पीछा किया था और रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

यह भी पढ़ें:  इस वजह से टीम रहाणे चौथा टेस्ट खेलने की इच्छुक नहीं, ज्यादातर खिलाड़ी नाखुश

चैपल ने लिखा, ‘एमसीजी में खेले गये मैच और 2017 के मैच में काफी समानताएं हैं. पहला यह उन्हीं दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच खेला गया था, दूसरा रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया था और तीसरा रहाणे ने कम लक्ष्य के सामने दबाव वाली परिस्थितियों में आक्रामक बल्लेबाजी करके जरूरी रन जुटाये.' उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने धर्मशाला में तब मेरा ध्यान अपनी तरफ खींचा था जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को गेंद सौंपी, जबकि तब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने शतकीय साझेदारी कर रखी थी. मुझे लगता है कि यह साहसिक कदम था और यह बेहद अच्छा साबित हुआ. यादव ने जल्द ही वॉर्नर का विकेट लिया जिससे ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गयी थी.

यह भी पढ़ें:  सौरव गांगुली की तीन धमनियों में अवरोध, अब जल्द लिया जाएगा यह फैसला, लेकिन...

चैपल ने लिखा है, ‘यह कप्तान के रूप में रहाणे की सफलता का हिस्सा है. वह साहसी और होशियार कप्तान है. हालांकि इन दो महत्वपूर्ण गुणों के अलावा उनके नेतृत्व में और भी कुछ है. जब चीजें आसानी से हाथ से निकल सकती हैं वह तब भी शांतचित बने रहते हैं.' इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘उन्होंने अपने साथियों से सम्मान हासिल किया है, जो कि अच्छी कप्तानी का महत्वपूर्ण पहलू होता है. और वह जरूरत के समय रन बनाता है जिससे टीम में उनका सम्मान बढ़ जाता है.'

चैपल ने इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज तथा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की. अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा चैपल ने कहा कि रहाणे का योगदान भारत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘कप्तान ने तब शतक लगाया जबकि भारत आसानी से 2-0 से पिछड़ सकता था और यह उनका प्रदर्शन था जिसने उनकी टीम को यह भरोसा दिलाया कि जीत दर्ज की जा सकती है.' चैपल ने कहा, ‘मुंबई के पूर्व निवासी ने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने होंठो की गति से अनुमान लगाकर बताया कि रहाणे ने एमसीजी पर शतक पूरा करने के बाद ‘कम ऑन इंडिया'कहा था. यह एक अन्य पहलू है जो रहाणे की कप्तानी को परिभाषित करता है. वह जो करता है टीम के लिये करता है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com