विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

Aus vs Ind: गंभीर ने टीम इंडिया से एडिलेड टेस्ट के इस अहम पहलू को ध्यान में रखने को कहा

Aus vs Ind: गौतम गंभीर लगातार अहम मसले पर टीम इंडिया को राय देते हैं. इस सलाहों के चलते गंभीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन इस पूर्व बल्लेबाज की ज्यादातर सलाह बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं,  अब देखने की बात होगी कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट गंभीर की कौन सी राय से अपनी राय मिलाता है.

Aus vs Ind: गंभीर ने टीम इंडिया से एडिलेड टेस्ट के इस अहम पहलू को ध्यान में रखने को कहा
गौतम गंभीर लगातार सलाह दे रहे हैं
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने (Gautam Gambhir) कहा है कि एडिलेड में शर्मनाक हार से भारतीय टीम दुखी होगी, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिये कि पहले टेस्ट के पहले दो सत्र में उसका दबदबा था. भारत ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढत बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करके आठ विकेट से जीत दर्ज की. गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड' पर कहा,‘भारतीय टीम को याद रखना चाहिये कि पहले दो दिन उसका दबदबा था. पहले दो दिन मैच पर उसकी पकड़ थी.'

यह भी पढ़ें: ...तो फिर एमसीजी में ही होगा भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट का आयोजन

उन्होंने कहा,‘एक सत्र को लेकर वे दुखी होंगे लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि अभी तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं और उनके पास उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली नहीं है.'उन्होंने कहा,‘अजिंक्य रहाणे पर काफी दारोमदार रहेगा. मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है और देखना होगा कि टीम संयोजन कैसा रहता है.' इससे पहले गंभीर ने कहा था कि भारत को पांच गेंदबाजों को लेकर उतरना चाहिये और रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये. उन्होंने अंतिम एकादश में केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को शामिल करने की भी पैरवी की थी.

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने संकेत दिए, भारतीय टीम बंटी हुई, बोले कि अश्विन और नटराजन के साथ पक्षपातपूर्ण बर्ताव

गौतम गंभीर लगातार अहम मसले पर टीम इंडिया को राय देते हैं. इस सलाहों के चलते गंभीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन इस पूर्व बल्लेबाज की ज्यादातर सलाह बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं,  अब देखने की बात होगी कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट गंभीर की कौन सी राय से अपनी राय मिलाता है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: