
Aus Vs Ind: सिडनी टेस्ट मैच में भारत की पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने धीमी बल्लेबाजी की और 176 गेंद का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली, अपनी पारी के शुरूआती 100 गेंद पर पुजारा ने सिर्फ 16 रन बनाए थे. ऐसे में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से इस बारे में सवाल किया जिसपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भड़क उठे और पुजारा को बल्लेबाजी में सुधार करने का सुझाव दिया. दरअसल पोंटिंग ने सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोशल मीडिया पर फैन्स के सवाल का जवाब दिया. सवाल-जबाव सत्र के दौरान एक फैन ने पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर पोंटिंग से सवाल किए.
I don't think it was the right approach, I think he needed to be a bit more proactive with his scoring rate because I felt it was putting too much pressure on his batting partners https://t.co/2OhmdATvke
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) January 9, 2021
फैन ने पोंटिंग से पूछा, 'पुजारा के शुरूआती 100 गेंद पर 16 रन की पारी को आप किस तरह से देखते हैं, जब सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो. इसपर पोंटिंग ने जबाव दिया और लिखा, 'यह बल्लेबाजी करने का सही दृष्टिकोण नहीं था, मुझे लगता है कि उन्हें अपनी स्कोरिंग दर को थोड़ा और सक्रिय करने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसी बल्लेबाजी से दूसरे बल्लेबाजों पर दवाब काफी बढ़ जाता है.'
बता दें कि भारत की पहली पारी सिडनी टेस्ट में 244 रन पर सिमट गई है. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 विकेट पैट कमिंस ने लिए तो वहीं हेजलवुड को 2 विकेट मिला. स्टार्क एक विकेट लेने में सफल रहे. भारत के 3 बल्लेबाज पहली पारी के दौरान रन आउट हुए हैं. पुजारा ने भारत की ओरसे 50 रन बनाए तो वहीं शुबमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली,. आखिरी समय में रविंद्र जडेजा ने 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के बढ़त को 100 रन से कम करने में अहम भूमिका निभाई.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं