Aus vs Ind: विराट का विकेट लेने के बावजूद स्वेपसन अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं

Aus vs Ind: स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं. स्वेपसन को चोटिल स्पिनर एश्टन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया गया. स्वेपसन को जल्द ही सफलता भी मिली, जब रुककर आयी गेंद को विराट सही तरीके से नियंत्रित नहीं कर सके

Aus vs Ind: विराट का विकेट लेने के बावजूद स्वेपसन अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं

Aus vs Ind: स्वेपसन ने विराट को आउट कर सभी को हैरान कर दिया.

सिडनी:

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी ही गेंद पर आउट किया, लेकिन इसके बावजूद वह खुश नहीं हैं. दरअसल स्वेपसन की निराशा की वजह टीम इंडिया के हाथों मिली 11 रन से हार ही नहीं, बल्कि कुछ और भी है, जिसके कारण विराट का विकट भी इस  लेग स्पिनर को खुशी प्रदान नहीं कर सका. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 का टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 150 रन ही बनाने दिए थे. और इस मुकाबले में कनकशन विकल्प युजवेंद्र चहल कंगारुओं पर भारी पड़ते हुए मैन ऑफ द मैच बने. 

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर भड़के, बोले- अगर बाउंसर नहीं झेल सकते तो आप सब्स्टीट्यूट डिजर्व नहीं करते.

स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं. स्वेपसन को चोटिल स्पिनर एश्टन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया गया. स्वेपसन को जल्द ही सफलता भी मिली, जब रुककर आयी गेंद को विराट सही तरीके से नियंत्रित नहीं कर सके, लेकिन यह उनके लिए इकलौता विकेट तो साबित हुआ ही, साथ ही वह इन दो ओवरों में 21 रन लुटा बैठे और कप्तान फिंच ने दो ओवर बाद उनसे गेंदबाजी नहीं ही करायी.


यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए जडेजा, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

स्वेपसन ने सोनी नेटवर्क से कहा ,‘मैं अपनी गेंदबाजी से थोड़ा निराश हूं.' उन्होंने हालांकि कहा कि पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से राहत मिली. मेरी पहली तीन गेंदें अच्छी नहीं थी, पर चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिलने से दबाव हट गया.' मैं इतना रोमांचित हो गया और इस अति रोमांच के साथ अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो था ही. मैं थोड़ा नर्वस हो गया था. कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इस तरह का विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है.' यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो लेग स्पिनर एक साथ खेल सकते हैं , पर उन्होंने कहा ,‘टी20 प्रारूप में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. बिग बैश लीग, इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, सभी में स्पिनरों ने प्रभावित किया है.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com