
Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तौर पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच खिलाड़ियों के लिए काफी खास होने वाला है. टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को जॉनी मुलाग पदक (Johnny Mullagh Medal) से सम्मानित किया जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉनी मुलाग के सम्मान में यह खास मेडल खिलाड़ियों को देगा. मुलाग 1868 में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था. जॉनी मुलाग अपने करियर में बतौर ऑलराउंड थे, उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था. मुलाग 1866 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी खेले थे.
The best player in the Boxing Day Test will be awarded the Mullagh Medal, named after the legendary Johnny Mullagh, captain of the 1868 cricket team who became the first Australian sporting team to tour internationally! #AUSvIND pic.twitter.com/3Ymx3QE4dS
— Cricket Australia (@CricketAus) December 21, 2020
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा कि, ट्विटर पर हैंडल पर लिखा, 'बॉक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा." मुलाग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार इंटरनेशनल दौरा किया था.
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर का ऐलान, अब भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाएगी, सीरीज भी बुरी तरह से हारेगी
मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाये थे. उन्होंने 1877 ओवर भी किये जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिये। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभायी और चार स्टंपिंग भी की थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला टेस्ट मैच बड़ी की आसानी के साथ जीत लिया था. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.
भारतीय टीम की कप्तानी अब आने वाले मैचों में रहाणे करेंगे. कोहली वापस भारत लौटने वाले हैं. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव कर सकते हैं. (इनपुट भाषा से)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं